वनडे रैंकिंग में विराट-रोहित की बादशाहत बरकरार, बुमराह को हुआ नुकसान….

Update: 2020-12-12 06:28 GMT

नईदिल्ली 12 दिसंबर 2020. अस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान विराट कोहली के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपनी बादशाहत कयम रखा है. वहीं दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा काबिज हैं. भारतीय कप्तान 870 प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर वहीं रोहित शर्मा 842 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.

अभी हाल ही में भारत के साथ हुए वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को मिला है. आईसीसी द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट वनडे रैंकिग में फिंच दो अंकों की उछाल के साथ 791 अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं दूसरे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 773 अंकों के साथ सातवें स्थान पर स्थित हैं.

वहीं बात करें गेंदबाजों की तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 722 अंकों के साथ अब भी पहले स्थान पर स्थित हैं. अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान 701 अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उम्मीदों के हिसाब से प्रदर्शन ना कर पाने के कारण नुकासान उठाना पड़ा है.

Tags:    

Similar News