इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली और इशांत शर्मा ने लगवायी कोरोना वैक्सीन, लोगों से की खास अपील

Update: 2021-05-10 07:53 GMT

नईदिल्ली 10 मई 2021। देश में एक ओर जहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर देश में इससे बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है. कोरोना के चलते आईपीएल 2021 बीच में ही स्थगित होने के बाद लगातार टीम इंडिया के खिलाड़ी वैक्सीन की डोज ले रहे हैं.टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया, उसके बाद अजिंक्य रहाणे ने. अब खबर है टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है.विराट कोहली ने वैक्सीन लगाते अपनी तसवीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, तो इशांत शर्मा ने भी अपनी पत्नी प्रतिमा के साथ वैक्सीन लेते हुए तसवीर शेयर की.


इशांत ने ट्वीट किया और लिखा, इसके लिये आभारी हूं तथा इस काम में लगे सभी लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं. व्यवस्था के सुचारू संचालन से खुशी हुई. सभी जल्द से जल्द टीका लगवायें.मालूम हो इससे पहले भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज उमेश यादव और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले ही टीका लगवा चुके हैं. भारतीय टीम दो जून को इंग्लैंड के साढ़े तीन महीने के दौरे पर रवाना होगी. इससे पहले बीसीसीआई सभी खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दिलायेगा.

Tags:    

Similar News