VIDEO: चखला में मतदान बहिष्कार की क़वायद को प्रशासन ने किया ध्वस्त.. विवाद पर आमादा लोगों को हटाया गया.. मतदान शुरु

Update: 2020-02-03 09:34 GMT

मुंगेली,3 फ़रवरी 2020। लोरमी विकासखंड के चखला गाँव में पंचायत चुनाव के दौरान रिटर्निंग अधिकारी के फ़ैसले के बाद हुए विवाद को लेकर ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का निर्णय ले लिया। जिसे भारी मशक़्क़त के बाद स्थिति सामान्य करते हुए प्रशासन ने मतदान शुरु करा दिया। हालाँकि इस क़वायद में गाँव में पुलिस की मौजूदगी किसी कैंप की तरह करनी पड़ी, वहीं SDM को इस मामले में ग्रामीणों को मतदान से रोकने की कोशिश करने के मामले में कार्यवाही की चेतावनी देनी पड़ी।

Full View

चखला में सरपंच पद के लिए पाँच आवेदन आए थे, रिटर्निग ऑफ़िसर ने गुण दोष के आधार पर चार आवेदन निरस्त कर दिए। ग्रामीणों ने इस पर नाराज़गी जताई और भड़क गए।नाराज़ ग्रामीण जिनमें सरपंच पद के दावेदारों के समर्थक थे उन्होंने मतदान बहिष्कार की बात कही और मतदान रुक गया।
तनाव हंगामे की खबर पर पहूंचे प्रशासनिक दल ने पुलिस बल के साथ स्थिति को नियंत्रित किया। लगातार मुनादी के बाद ग्रामीण मतदान के लिए आगे आए तो फिर विवाद हुआ जिस पर SDM ने महिला को क़ाबू में कर के थाना रवाना कर दिया।

Tags:    

Similar News