’83’ पर वरुण बडोला का बयान, ‘कपिल जैसी गेंदबाजी मुझसे बेहतर कोई नहीं कर सकता’

Update: 2020-01-18 11:22 GMT

नईदिल्ली 18 जनवरी 2019। मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक ‘अजहर’ में भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाने वाले टीवी और हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता वरुण बडोला का कहना है कि कपिल देव के गेंदबाजी के एक्शन को वह जितने बेहतर ढंग से कर सकते हैं, उतने अच्छे से निर्देशक कबीर खान की आने वाली फिल्म ’83’ में रणवीर सिंह नहीं कर सकते।

दिग्गज अभिनेता वरुण बडोला ने कई टेलीविजन शो और फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। वर्तमान में वह टीवी के एक शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में श्वेता तिवारी के साथ एक दिलचस्प भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में मीडिया से बातचीत में वरुण ने कहा, ‘बचपन से ही मेरे गेंदबाजी करने का अंदाज कपिल देव जैसा रहा है। यहां तक कि मुंबई में एक दोस्ताना मैच में, एस श्रीसंत ने खास तौर पर मुझसे कहा था कि मेरा गेंदबाजी करने का तरीका बिल्कुल कपिल पाजी की तरह है।’

वरुण फिल्म ‘अजहर’ के दौरान की अपनी तैयारी के बारे में बताते हुए कहते हैं, ‘फिल्म ‘अजहर’ के लिए, निर्माताओं ने मुझे शूटिंग से कुछ दिन पहले ही बुलाया था, इसलिए मेरे पास तैयारी के लिए बिल्कुल भी समय नहीं था। लेकिन, चाहे मैं पर्दे पर कितना भी अच्छा या बुरा क्यों न दिखूं, मुझे एक बात जरूर पता थी कि सुबह 4 बजे भी अगर किसी ने मुझे कपिल देव की तरह गेंदबाजी करने के लिए कहा, तो भी मैं वह करके दिखा सकता हूं।’

फिल्म ’83’ के लिए रणवीर सिंह के लुक के बारे में पूछने पर वरुण कहते हैं, ‘उन्होंने लुक के साथ शानदार काम किया है! अभी यह देखना बाकी है कि ऑन-स्क्रीन वह किस तरह काम करते हैं, लेकिन एक चीज है, जिसके लिए मैं शर्त भी लगा सकता हूं, कि वह कपिल पाजी के गेंदबाजी एक्शन को उस तरह से नहीं कर सकते, जिस तरह से मैं कर सकता हूं!’

Tags:    

Similar News