Uttar Pradesh Crime News : पूर्व IAS के बेटे की खुदकुशी, दो महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह, पुलिस जांच में सामने आई ये कहानी
Uttar Pradesh Crime News : Former IAS officer's son commits suicide, couple's feud suspected
Uttar Pradesh Crime News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के जेपी नगर, सुलेमसरा में पूर्व आईएएस अधिकारी के बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव उतारा और पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकरी के अनुसार प्रयागराज शहर के धूमनगंज इलाके से मंगलवार को एक बेहद दुखद खबर सामने आई। जेपी नगर, सुलेमसराय में रहने वाले 22 वर्षीय हिमांशु ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हिमांशु स्नातक का छात्र था। और वह सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्रीचंद्र का छोटा बेटा बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस जांचों के मुताबिक हिमांशु ने दो महीने पहले शिवानी नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बेरोजगारी को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद हो रहा था। पारिवारिक तनाव के कारण हिमांशु मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी तनाव में उसने यह कदम उठाया।
दरवाजा तोड़ शव को फंदे से उतारा
धूमनगंज पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है। मां निर्मला देवी, पत्नी शिवानी और बड़े भाई सुधांशु का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि घटना के समय हिमांशु के पिता घर पर मौजूद नहीं थे।
पुलिस का कहना कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों से पूछताछ में पारिवारिक तनाव की बात सामने आई है। हालांकि इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।