UP Teacher News: कलेक्टर ने स्कूल में शिक्षक को कैंडी क्रश खेलते पकड़ा, फोन की हिस्ट्री देख रह हैरान...ढाई घंटे मोबाइल पर लगे रहे गुरूजी, तत्काल सस्पेंड

UP Teacher News: डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया(कलेक्टर) स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा देखा कि अध्यापक को निलंबित कर दिया.

Update: 2024-07-11 07:27 GMT

UP Teacher News: संभल: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सरकारी शिक्षक डिजिटल उपस्थिति को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को भी शिक्षकों ने स्कूलों में काली पट्टी बांध कर कार्य किया. इसी बीच संभल जिले के डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया(कलेक्टर) स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा देखा कि अध्यापक को निलंबित कर दिया.

डीएम ने किया स्कूल का निरीक्षण 

दरअसल, मामला संभल के शरीफपुर ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल में प्राथमिक विद्यालय का है. बुधवार 10 जुलाई को संभल डीएम(कलेक्टर) डॉ. राजेंद्र पैंसिया सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण करने गए थे. सबसे पहले डीएम साहब क्लासरूम में गए कर छात्र-छात्राओं से बातचीत की. उनकी क्लास कैसे चल रही है पूछा. फिर शिक्षकों का शिक्षण कार्य चेक किया. शिक्षक किस तरह बच्चों को पढ़ा थे है. रजिस्टर देखा. 

 शिक्षको द्वारा जांची गई कॉपी निकली गलत 

इसके बाद, डीएम ने छात्रों की कॉपी भी जा हो शिक्षको द्वारा जांची गई थी. उन कॉपियों में डीएम को हर पेज पर गलतियां मिलीं. 6 छात्रों की कॉपियों के 6 पेज चेक किए गए थे. जिसमे 95 गलतियां देखने के लिए मिली. इसे देख डीएम को गुस्सा आया और फिर टीचरों की क्लास लगाई. इतना ही विद्यालय में कुल 101 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. लेकिन स्कूल में केवल  47 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित पाये गये.

टीचर चला रहे थे फोन 

निरीक्षण के दौरान डीएम को पता चला कि सहायक शिक्षक प्रेम गोयल ड्यूटी के दौरान फोन चला रहे थे. दरअसल,डीएम ने जब शिक्षक से डिजिटल अटेंडेंस संबधित जानकारी के लिए मोबाइल माँगा तो मना करने लगे. डीएम ने फिर उनका मोबाइल चेक किया. उन्होंने देखा शिक्षक प्रेम गोयल कैंडी क्रश सागा गेम खेल रहे थे. इसके बाद उनकी पूरी फ़ोन हिस्टरी देखी. 

डेढ़ घंटा खेला Candy Crush

जिसमे पता चला कि सहायक शिक्षक प्रेम गोयल ने ड्यूटी के दौरान 1 घण्टा 17 मिनट Candy Crush Saga Game खेला गया, 26 मिनट फोन पर वार्ता की गई, 17 मिनट फेसबुक चलाया गया, 11 मिनट Google Chrome, 08 मिनट Action Dash, 06 मिनट YouTube, 06 मिनट Diksha, 05 मिनट Instagram, एवं 03 मिनट Read Along ऐप चलाया गया. जिसमे से केवल Diksha & Read Along App ही विभागीय App हैं. 

शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड  

इससे नाराज डीएम ने शिक्षा विभाग को टीचर प्रियम गोयल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद सहायक शिक्षक प्रियम गोयल को निलंबित कर दिया गया. साथ ही शिक्षकों को शिक्षा कार्य में सुधार के निर्देश दिए. बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी सस्‍पेंशन आदेश जारी किया गया है. 

Tags:    

Similar News