रक्षाबंधन पर दिल दहला वाली वारदात... पति से झगड़े के बाद मां ने तीन बच्चों संग नहर में लगाई छलांग, चारों की दर्दनाक मौत

Banda News: रक्षाबंधन पर बांदा जिले में एक ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। पति से घरेलू विवाद के बाद 30 वर्षीय महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ केन नहर में छलांग लगाकर जान दे दी।

Update: 2025-08-09 14:08 GMT
रक्षाबंधन पर दिल दहला देने वाली वारदात
मां ने तीन बच्चों संग नहर में लगाई छलांग
चारों की दर्दनाक मौत


Banda News: रक्षाबंधन पर बांदा जिले में एक ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। पति से घरेलू विवाद के बाद 30 वर्षीय महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ केन नहर में छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद चारों के शव बरामद कर लिए, सब कपड़े से एक-दूसरे से बंधे हुए थे।

एएसपी शिव राज ने बताया कि शुक्रवार देर रात महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। शनिवार सुबह महिला अपने दो बेटों हिमांशु (9), प्रिंस (3) और बेटी अंशी (5) को लेकर घर से निकली। देर तक जब घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

खोज के दौरान केन नहर की पटरी पर महिला और बच्चों के कपड़े, चूड़ियां, कंगन और चप्पल पड़े मिले। इससे आशंका हुई कि वह नहर में कूद गई होंगी। पुलिस को सूचना दी गई और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। कई घंटे की तलाश के बाद नहर से चारों के शव बरामद हुए।


पति हिरासत में, जांच जारी

घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव की है। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू कलह का लग रहा है, लेकिन पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

चारों शवों के गांव पहुंचते ही मातम छा गया। रिश्तेदार और पड़ोसी बच्चों की मासूमियत और त्योहार के दिन हुए इस हादसे को याद कर फूट-फूटकर रो पड़े। एएसपी शिव राज ने कहा कि घरेलू विवाद या मानसिक तनाव की स्थिति में लोग परिवार और दोस्तों से बात करें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


Tags:    

Similar News