Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 7 उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल, मुख्यमंत्री योगी रहे मौजूद

Rajya Sabha Election: बीजेपी ने दो दिन पहले राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. उत्तर प्रदेश से 7 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया था. जिसके लिए सुधाशुं त्रिपाठी, आरपीएन सिंह समेत 7 उम्मीदवारों ने आज नामांकन दाखिल किया.

Update: 2024-02-14 07:52 GMT
Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 7 उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल, मुख्यमंत्री योगी रहे मौजूद
  • whatsapp icon

Rajya Sabha Election: बीजेपी ने दो दिन पहले राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. उत्तर प्रदेश से 7 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया था. जिसके लिए सुधाशुं त्रिपाठी, आरपीएन सिंह समेत 7 उम्मीदवारों ने आज नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और यूपी के पार्टी प्रभारी बैजयंत पांडा भी मौजूद हैं.

जानकारी के मुताबिक़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विधान भवन के कक्ष संख्या 48 में नामांकन दाखिला का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम 11 बजे आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजदू रहे.साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र और बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा भी उपस्थित रहे.

बता दें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए नवीन जैन, आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, अमरपाल पाल मौर्य, तेजवीर सिंह, संगीता बलवंत, साधना सिंह का नाम घोषित किया गया है.


Full View



Tags:    

Similar News