Premi Ki Hatya: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलना प्रेमी को पड़ा महंगा: जान देकर चुकानी पड़ी कीमत, जाने क्या है मामला
एक प्रेमी को रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने की कीमत उसको अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दरअसल, प्रेमी रात में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, जिसकी
Premi Ki Hatya: आजमगढ़: उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक प्रेमी को रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने की कीमत उसको अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दरअसल, प्रेमी रात में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, जिसकी भनक लड़की के घर वालों को लग गई, जिसके बाद उन्होंने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानिए क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बरवा गांव का है। जानकारी के अनुसार, देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव का रहने वाला अमित राजभर का प्रेम प्रसंग विगत 4-5 सालों से बरवा गांव की रहने वाली लड़की के साथ चल रहा था। बताया जा रहा है कि लड़के के परिजन दोनों की शादी के लिए राजी थे, लेकिन लड़की के परिजन राजी नहीं थे।
पिटाई से प्रेमी की मौत
बुधवार की रात अमित प्रेमिका से मिलने के लिए मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बरवा गांव पहुंच गया। इसकी भनक लगने पर लड़की के परिजनों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। लड़की के परिजनों ने अमित को इतना पीटा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिटी मधुबन सिंह, सीओ लालगंज और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
इलाके में पुलिस बल तैनात
इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है और CCTV फुटेज खंगाल रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।