Prayagraj IAS House Sex Racket : महिला IAS के घर में जिस्मफरोशी का धंधा : पुलिस की रेड में 5 हसीनाओं के साथ पकड़े गए 4 रईसजादे

Prayagraj IAS House Sex Racket : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के किडगंज इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रिहायशी इलाके में चल रहे देह व्यापार के काले कारोबार का भंडाफोड़ किया है।

Update: 2026-01-05 04:48 GMT

Prayagraj IAS House Sex Racket

Prayagraj IAS House Sex Racket : प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के किडगंज इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रिहायशी इलाके में चल रहे देह व्यापार के काले कारोबार का भंडाफोड़ किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस मकान में यह अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं, वह एक महिला IAS अधिकारी के नाम पर दर्ज है। पुलिस ने मौके से 5 कॉलगर्ल और 4 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है।

Prayagraj IAS House Sex Racket : रिहायशी इलाके में संदिग्ध गतिविधियां

प्रयागराज के किडगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस पॉश इलाके में पिछले कुछ समय से स्थानीय निवासी परेशान थे। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक मकान में आए दिन अनजान पुरुषों और महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की और योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की।

छापेमारी और आरोपियों की गिरफ्तारी

जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो मकान के भीतर मौजूद लोगों ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। काफी देर तक जवाब न मिलने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और जबरन घर में प्रवेश किया। अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक हालत में 5 महिलाओं और 4 पुरुषों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान वहां से कई आपत्तिजनक सामग्रियां और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनसे पूरे नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है।

IAS अधिकारी का मकान और किराए का खेल

शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया है कि यह मकान एक महिला आईएएस अधिकारी का है। मकान को लगभग 15,000 रुपये प्रति माह के किराए पर दिया गया था। किराएदार ने मकान मालिक को विश्वास दिलाया था कि वह वहां अपने परिवार के साथ रहेगा। हालांकि, परिवार की आड़ में आरोपी ने इस घर को देह व्यापार के अड्डे में तब्दील कर दिया। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या किराएदार के पास वैध दस्तावेज थे और क्या पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया था।

मानवाधिकार और सामाजिक सुरक्षा पर सवाल

इस तरह की घटनाएं समाज के नैतिक ताने-बाने और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। रिहायशी क्षेत्रों में देह व्यापार का संचालन न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि वहां रहने वाले परिवारों और बच्चों के मानवाधिकारों (Human Rights) एवं उनकी गरिमापूर्ण जीवन जीने की स्वतंत्रता में भी खलल डालता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है ताकि ऐसे गिरोहों को जड़ से खत्म किया जा सके।

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

प्रयागराज पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप चैट खंगाल रही है। पुलिस को अंदेशा है कि यह गिरोह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों से संपर्क करता था और बड़े स्तर पर रैकेट चला रहा था। पुलिस का कहना है कि इस धंधे के मुख्य सरगना की तलाश जारी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Tags:    

Similar News