PCS Swati Gupta: कौन है PCS अफसर स्वाति गुप्ता, जिसने मिलने के लिए रखी अजीब शर्त, अपनी सुंदरता का भी खोला राज

Kon Hai PCS Swati Gupta: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पंचायती विभााग में तैनात PCS अफसर स्वाति गुप्ता इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। जिसका कारण है उनका फेसबुक पर लाइव आना और उनसे मिलने के लिए शर्त रखना। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपनी सुंदरता के राज भी खोल दिए।

Update: 2025-09-22 05:11 GMT

PCS Swati Gupta

Kon Hai PCS Swati Gupta:  लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के पंचायती विभााग में तैनात PCS अफसर स्वाति गुप्ता इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। जिसका कारण है उनका फेसबुक पर लाइव आना और उनसे मिलने के लिए शर्त रखना। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपनी सुंदरता के राज भी खोल दिए। 

फेलबुक पर लाइव आई PCS अफसर स्वाति गुप्ता

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पंचायती विभााग में तैनात PCS अफसर स्वाति गुप्ता 21 सितंबर की सुबह फेसबुक पर लाइव आई थी। इस दौरान जब उनके फैंस ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने मिलने के लिए शर्त रख डाली। इतना ही नहीं उनके फैंस ने उनकी सुंदरता का राज पूछा तो बेझिझक जवाब भी दिया।  

PCS अफसर स्वाति गुप्ता मिलने के लिए रखी शर्त

PCS अफसर स्वाति गुप्ता के फैंस ने जब उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने शर्त रखते हुए कहा कि 'कई लोग मुझसे मिलने आते हैं। मैं फेसबुक पर पोस्ट भी डालती हूं।' उन्होंने आगे कहा कि 'जिसको भी मुझसे मिलना है, वो फेसबुक पर मेरे टॉप फैंस में शामिल हो जाए। साथ ही मेरी पोस्ट को 30 दिन तक शेयर करें। ऐसा करने वाले को मैं खुद ही इनविटेशन दूंगी। मुझसे जो भी मिलने आएगा, उसकी पोस्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डालूंगी।'  

PCS अफसर स्वाति गुप्ता ने खोले अपनी सुंदरता के राज 

फेसबुक लाइव के दौरान एक फैंस ने PCS अफसर स्वाति गुप्ता से उनकी सुंदरता का राज पूछा तो उन्होंने कहा कि 'मेरी सुंदरता का राज मेरे मम्मी पापा है।  पापा बहुत हैंडसम है। वह जवानी के दिनों में बहुत सुंदर और गोरे थे। इतना ही नहीं वो काफी लंबे चौड़े भी थे। इसी वजह से मैं भी सुंदर हूं।' PCS अफसर स्वाति गुप्ता का इस तरह से फेसबुक पर लाइव आकर लोगों से बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 



कौन है PCS अफसर स्वाति गुप्ता

बता दें कि मेरठ की रहने वाली स्वाति गुप्ता 2017 बैच की PCS अफसर है। वर्तमान में स्वाती गुप्ता उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभााग में कार्यकारी अधिकारी के पद पर तैनात है। स्वाती गुप्ता ने 2017 में UPSC मेन्स परीक्षा पास की थी, लेकिन इंटरव्यू में चयन नहीं हो पाया था। जिसके बाद 2018 में उनका सेलेक्सन उत्तर प्रदेश PCS में हो गया।   

Tags:    

Similar News