MLC Salil Vishnoi: एसीपी श्वेता कुमारी पर भड़के BJP एमएलसी सलिल विश्नोई, बोले "कोई तोप हैं क्या, सस्पेंड करा दूंगा" वीडियो वायरल

MLC Salil Vishnoi: भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई(MLC Salil Vishnoi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एमएलसी सलिल विश्नोई एसीपी सीसामऊ को सस्पेंड करा देने की धमकी देते नजर आ रहे हैं।

Update: 2024-05-11 09:40 GMT

MLC Salil Vishnoi

MLC Salil Vishnoi: कानपूर। भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई(MLC Salil Vishnoi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एमएलसी सलिल विश्नोई एसीपी सीसामऊ को सस्पेंड करा देने की धमकी देते नजर आ रहे हैं।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार को बजरिया थाना रोड पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साथ में रैली निकाली थी. उसके बाद जनसभा का आयोजन किया गया था। इसके विरोध में भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विरोध करने निकली। जिसकी अगुवाई भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरोज सिंह कर रही थी। महिलाएं राहुल गांधी के जनसभा स्थल चुन्नीगंज से कुछ दूरी पर ही विरोध प्रदर्शन कर रही थी।

सलिल विश्नोई ने एसीपी सीसामऊ को धमकी

इसी बीच एसीपी सीसामऊ श्वेता कुमारी ने विरोध कर रही महिलाओ को रोक लिया। इससे दोनों के बीच झड़प हो गयी। जिसके बाद महिलाये एसीपी के खिलाफ नारे लगाने लगी. इसके बाद एमएलसी सलिल विश्नोई मौके पर पहुंचे और वहां उनकी कहासुनी होने लगी. एमएलसी सलिल विश्नोई ने दरोगा से कहा "कोई तोप हैं, तुम्हारी एसीपी, बुलाओ उनको कहो मांफी मांगे ले, नहीं तो सस्पेंड हो जाएंगी। उनको सस्पेंड कराकर रहना है।

एसीपी पर अभद्रता के आरोप

एमएलसी सलिल विश्नोई का आरोप है एसीपी सीसामऊ श्वेता कुमारी ने महिलाओ के साथ अभद्रता की है। विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता का हाथ मोड़ दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा "अभी सारी महिलाओं की हम गर्मी उतार देंगे" इस मामले में विश्नोई ने डीसीपी सेन्ट्रल से शिकायत की और एसीपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जांच के आधार पर कार्रवाई

डीसीपी सेन्ट्रल आरएस गौतम का कहना है आदर्श आचार सहिता लागू है। ऐसे में प्रदर्शन करने से पहले अनुमति लेना आवश्यक है। इसी कारण महिलाओं को रोका गया था। हालाँकि सीसी टीवी फुटेज की जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News