Meerut Viral Video: लुत्फ़ उठाइए "थूक वाली रोटी" का... शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बना रहा था युवक, VIDEO देख आ जाएगी घिन

Meerut Viral Video:

Update: 2025-02-25 04:33 GMT
Meerut Viral Video: लुत्फ़ उठाइए "थूक वाली रोटी" का... शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बना रहा था युवक, VIDEO देख आ जाएगी घिन
  • whatsapp icon

Meerut Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक बार फिर थूककर रोटी बनाने का मामला सामने आया है. यहाँ एक युवक शादी कार्यक्रम में थूक लगाकर रोटी बनाए रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

युवक ने थूक लगाकर बनाई रोटी 

दरअसल , यह पूरा मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के प्रेम मंडप का है. 21 फरवरी की रात को यहाँ एक शादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बड़ी संख्या में लोग शादी समारोह में लोग पहुंचे थे. शादी में खाना बनाने के लोग बुलाये गए थे. जिसमे एक युवक थूक लगाकर रोटी बना रहा था. किसी शख्स ने इस घिनौनी करतूत को रिकॉर्ड कर लिया और इसका वीडियो सोषक मीडिया और वायरल कर दिया. 

थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल  

थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें एक व्यक्ति रोटी बनाते समय थूकता हुआ दिखाई दे रहा है. हैरान करने वाली बात ये भी है कि शादी कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग आए थे. ऐसे में सभी ने ये थूक वाली रोटी खाई. इस घटना के बाद लोगों में जमकर आक्रोश है. 

वहीँ, मामला जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक इमरान ग्राम मऊखास का रहने वाला है. फ़िलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. 

Tags:    

Similar News