UP Police Encounter: 6 साल की बच्ची से गैंगरेप का आरोपी शहजाद उर्फ निक्की ढेर, मां-बाप ने कहा- दरिंदे को लावारिस में दफना दे पुलिस
UP Police Encounter: 6 साल की बच्ची से गैंगरेप का आरोपी शहजाद उर्फ निक्की ढेर, मेरठ में मुठभेड़ के बाद खत्म हुई दरिंदे की कहानी
P Police Encounter: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार सुबह पुलिस और कुख्यात अपराधी शहजाद उर्फ निक्की (Shehzad alias Nikki) के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश को ढेर कर दिया।
शहजाद पर 6 साल की बच्ची से गैंगरेप के साथ-साथ एक दूसरी बच्ची से रेप, छेड़छाड़ (Molestation) और फायरिंग जैसे आठ आपराधिक मामले दर्ज थे। उसकी मौत की खबर से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।
कैसे हुआ एनकाउंटर
सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि शहजाद सरूरपुर थाना क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी की और आरोपी से आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन शहजाद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से वह घायल हुआ। तीन गोलियां लगने के बाद वह जमीन पर गिर गया।
उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने एनकाउंटर की पुष्टि की है और बताया कि शहजाद कई महीनों से फरार था।
दरिंदे की क्राइम हिस्ट्री
बहसूमा थाना क्षेत्र का रहने वाला शहजाद पिछले कई सालों से पुलिस की वांटेड लिस्ट में था। उसने 5 साल पहले एक बच्ची से रेप किया था, जिसके बाद लिए उसे जेल हो गई थी। दूसरा केस जनवरी 2025 का है, शहज़ाद ने अपने साथी के साथ 6 साल की बच्ची से गैंगरेप किया। वही 2 दिन पहले उसने बहसूमा में गैंगरेप पीड़िता के घर पर फायरिंग की थी। वह परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। इन घटनाओं के बाद मेरठ पुलिस ने उस पर 25,000 का इनाम घोषित किया था और कई थानों की टीम उसके पीछे थी।
फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद
एनकाउंटर के बाद एसपी देहात अभिजीत कुमार और CO सरधना मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कारतूस, बाइक और मोबाइल फोन जब्त कर लिए है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
माता-पिता ने शव लेने से किया इनकार
शहज़ाद के पिता रईसुद्दीन और माँ नसीमा ने बेटे का शव लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, इस दरिंदे से हमारा अब कोई भी रिश्ता नहीं है। हमने उससे 15 साल पहले ही सारे नाते खत्म कर दिए थे। हम खुश हैं इसका एनकाउंटर हो गया, पुलिस उसे लावारिस में दफना दे।