Aligarh News: मातम में बदली परिवार की खुशियां! महिला ने 40 फीट की ऊंचाई पर झूले में दिया बच्चे को जन्म, लेकिन फिर...

40 Feet Ki Uchai Par Bachche Ka Janm: अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला ने जाहरवीर बाबा के दर्शन कर अपने होने वाले बच्चे के लिए मन्नत मांगी और फिर अपने परिवार के साथ मेले में झूले का लुफ्त उठाने लगी। तभी 40 फीट की ऊंचाई पर उसने बच्चे को जन्म दिया। लेकिन उसकी मौत हो गई। ऐसे में परिवार की खुशियां मातम में जब्दील हो गई।

Update: 2025-08-20 10:40 GMT

40 Feet Ki Uchai Par Bachche Ka Janm: अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला ने जाहरवीर बाबा के दर्शन कर अपने होने वाले बच्चे के लिए मन्नत मांगी और फिर अपने परिवार के साथ मेले में झूले का लुफ्त उठाने लगी। तभी 40 फीट की ऊंचाई पर उसने बच्चे को जन्म दिया। लेकिन उसकी मौत हो गई। ऐसे में परिवार की खुशियां मातम में जब्दील हो गई। 

40 फीट की ऊंचाई पर दिया बच्चे को जन्म

जानकारी के मुताबिक, गर्भवती महिला अपने परिवार के साथ 18 अगस्त को विजयगढ़ कस्बे में स्थित जाहरवीर बाबा के दर्शन करने गई थी, जहां उसने अपने होने वाले बच्चे के लिए मन्नत मांगी।  जिसके बाद परिवार खुशी-खुशी जाहरवीर मेले में आकास झुले का लुफ्त उठा रहा था। इसी दौरान 40 फीट की ऊंचाई पर महिला को प्रसव पीड़ा उठा और उसने बच्चे को जन्म दिया।

परिवार की खुशियां मातम में जब्दील

जिसके बाद नवजात को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार की खुशियां मातम में जब्दील हो गई। डॉक्टरों ने कहां कि महिला की हालत ठीक है, लेकिन नवजात को नहीं बचाया जा सका। डॉक्टर ने आशंका जताई है कि झूले के रफ्तार पकड़ते ही महिला डर गई और उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। साथ ही झूले में झटके पड़ने की वजह से ऐसा हो सकता है। 

डॉक्टर ने लोगों को दी सलाह

वहीं डॉक्टर ने लोगों को सलाह दी है कि गर्भपात के दौरान महिलाओं को हमेशा आराम करना चाहिए। साथ ही चिकित्सीय प्रशिक्षण भी कराते रहना चाहिए। वहीं डॉक्टर ने आगे कहा कि गर्भपात के दौरान महिलाओं को भारी भरकम चीजें नहीं उठानी चाहिए, सीढीयां चढ़ना उतराना भी नहीं चाहिए। साथ ही अगर प्रसव का समय आ गया है, तो कहीं घूमने फिरने से भी बचना चाहिए।  


Tags:    

Similar News