Kasganj Accident News: तालाब में श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर गिरने से बच्चों समेत 15 की मौत, CM योगी ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

Kasganj Accident News: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर - ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई . हादसे में अब तक बच्चों और महिलाओं समेत 15 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. यह घटना पटियाली थाना इलाके की है.

Update: 2024-02-24 07:41 GMT

Kasganj Accident News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में आज भयानक सड़क हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर - ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई . हादसे में अब तक बच्चों और महिलाओं समेत 15 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. यह घटना पटियाली थाना इलाके की है.

जानकारी के मुताबिक़, माघ पूर्णिमा के मौके पर सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गंगा नहाने पटियाली के कादरगंज गंगा घाट पर जा रहे थे. ट्रैक्टर ट्रॉली में क़रीब चालीस लोग सवार थे. इसी दौरान पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर दरियावगंज क्षेत्र के ग्राम गढ़िया के पास सुबह करीब 10 बजे दूसरे वाहन से टक्कर होने से बचाने के चलते ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गयी और तालाब में गिर गयी.

घटना की जानकारी मिलते ही फौरन बचाव कार्य शुरू किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों ने घायलों को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. अभी भी तालाब से शव निकाले जा रहे हैं. घटना के बाद से डीएम सुधा वर्मा व एसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. सुधा वर्मा ने बताया, "ट्रॉली में करीब 25-30 लोग सवार थे. गांव वालों ने समय से सभी को बाहर निकाला है.... शासन ने निर्णय लिया है कि मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे. जांच अभी भी जारी है"

Tags:    

Similar News