Kasganj Accident News: मलबे में दबकर 4 महिलाओं की मौत, मिट्टी खोदने के दौरान हादसा, कई की हालत गंभीर
Kasganj Accident News: मंगलवार की सुबह मिट्टी की खुदाई के दौरान टीला धंस गया, जिसमे कई महिलाएं दब गईं. इस हादसे में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.
कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. मंगलवार की सुबह मिट्टी की खुदाई के दौरान टीला धंस गया, जिसमे कई महिलाएं दब गईं. इस हादसे में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं.
मिट्टी निकालने के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक़, घटना कासगंज जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहनपुरा गांव की है. कासंगज में एक सत्संग कार्यक्रम चल रहा है. जिसके लिए महिलाएं और बच्चे मंगलवार सुबह मोहनपुरा गांव मिट्टी लेने आयी थी. जब उन्होंने मिट्टी निकालने के लिए के टीले से खुदाई शुरू की तो टीला खोखला हो जाने के कारण धंस गया. जिसकी चपेट में महिलाएं और बच्चे आ गए. सभूई मिटटी में दब गए.
चार की मौत
घटना के बाद लोगों की चीख पुकार मचने लगी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.जीसीबी की मदद से मिट्टी को हटाया गया. कड़ी मशक्कत से एक-एक कर सभी महिलाओं को निकाल लिया गया. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में चार महिलाओं की मौके पर मौत हो गयी. जबकि 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. जिनमे से दो लोगों को इलाज के लिए अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर किया गया है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मेधा रूपम, एसपी अपर्णा रजत कौशिक, विधायक हरिओम वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी भी मौके पर पहुंच गए हैं. जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली है.