Kannauj Accident News: दिल दहला देने वाला हादसा, डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई कार, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत, 1 घायल

Kannauj Accident News: सुबह एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गयी और दूसरी लेन पर पुहंच गयी जहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई.

Update: 2024-11-27 05:05 GMT

Kannauj Accident News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बुधवार सुबह एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गयी और दूसरी लेन पर पुहंच गयी जहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. इस हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की मौत हो गयी.

जानकारी के मुताबिक़, घटना कन्नौज जिले की तिर्वा कोतवाली के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 196.200 के पास हुई है. बुधवार सुबह करीब तीन बजे यह हादसा हुआ है. सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर कार में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होकर वापस सैफई लौट रहे थे. कार में 6 लोग सवार थे. उनकी कार तेज रफ्तार में थी. कार कैसे ही कन्नौज के पास पहुंची उसकी डिवाइडर से हो गयी. 

डिवाइडर से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में जा पहुंची, जहां सामने से आ रहे ट्रक (RJ09 CD3455) ने उसमें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे में पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है. मृतकों में मेडिकल कॉलेज के डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार मौर्य, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. नरदेव शामिल है. एक की पहचान नहीं हो पायी है. वहीँ मेडिकल कॉलेज के पीजी के छात्र जयवीर सिंह घायल हुये हैं. 

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम यूनिवर्सिटी का स्टाफ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में ले लिया है. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है. घटना को लेकर कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि, "लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ दूसरी तरफ आकर ट्रक से टकरा गई. घटना में 5 लोगों की मौत हुई है. एक व्यक्ति घायल है. मृतकों में से 3 डॉक्टर थे. सभी के परिवारजनों को सूचित कर दिया गया है." 


Tags:    

Similar News