IAS Anjaneya Kumar Singh News: जानिए कौन है 7 बार एक्सटेंशन पाने वाले IAS आंजनेय कुमार सिंह? आजम खान के किले को ढहाया.. CM के करीबी अफसरों में है शुमार
CM योगी आदित्यनाथ के करीबी और सबसे भरोसेमंद अफसरों में से एक IAS अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति को बढ़ा दिया गया हैं. योगी सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने 2005 बैच के सिक्किम कैडर के IAS अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह की प्रदेश में प्रतिनियुक्ति एक साल के लिए बढ़ा दी हैं.
IAS Anjaneya Kumar Singh News: CM योगी आदित्यनाथ के करीबी और सबसे भरोसेमंद अफसरों में से एक IAS अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति को बढ़ा दिया गया हैं. योगी सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने 2005 बैच के सिक्किम कैडर के IAS अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह की प्रदेश में प्रतिनियुक्ति एक साल के लिए बढ़ा दी हैं.अब वो 2026 अगस्त तक प्रदेश में अपनी सेवाएं देंगे. हालांकि सोमवार रात तक केंद्र से नियुक्ति विभाग को उनकी प्रतिनियुक्ति बढ़ने का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ था. आपको बतादें कि आंजनेय कुमार साल 2015 में उत्तर प्रदेश प्रतिनियुक्ति पर आए थे.और लगातार सातवीं बार उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि को बढ़ाया गया है. 2021 में उन्हें मुरादाबाद का मंडलायुक्त बना दिया गया था. उनकी प्रतिनियुक्ति इसी साल 14 अगस्त को समाप्त हो गई थी. जिसके बाद वो अपना प्रभार मुरादाबाद के DM को सौंप कर 60 दिनों की छुट्टी पर चले गए थे.
कौन है IAS आंजनेय कुमार सिंह ?
IAS आंजनेय कुमार सिंह का जन्म 31 जुलाई 1976 में उत्तरप्रदेश के मऊ जिले के सलाहाबाद गांव में हुआ..उनके पिता महेंद्र सिंह मऊ के DCSK कॉलेज में भूगोल के विभागाध्यक्ष रहे.IAS आंजनेय कुमार सिंह ने इलाहबाद यूनिवर्सिटी और बनारस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की फिर मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन कर पत्रकारीता की दुनिया में कदम रखा..कुछ समय मीडिया में काम करने के बाद उन्होंने UPSC करने का फैसला लिया.. जिसके बाद 2005 में UPSC पास कर वे सिक्किम कैडर से IAS बने.IAS आंजनेय कुमार सिंह 2015 में सपा सरकार के समय उत्तर प्रदेश आए .योगी सरकार के बनने के बाद 2019 में आनंजेय कुमार को 19 फरवरी 2019 को रामपुर का DM बनाया गया.
सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई के कारण चर्चा में आए
DM रहते हुए IAS आंजनेय कुमार सिंह ने सपा नेता आजम खान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए. चुनाव नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की, जिसमें आजम खान के करीबी भी शामिल थे.. आजम खान अपनी टिप्पणियों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते थे.. अपने भाषण में उन्होंने DM से जूते साफ कराने की बात कही थी. जिसके बाद हेट स्पीच के केस में आजम खान को 3 साल सलाखों के पीछे गुजारने पड़े.उनकी विधायकी भी हाथ से निकल गई..और तो और IAS आंजनेय की रिपोर्ट पर चुनाव आयोग ने आजम के बेटे अब्दुल्ला की विधायकी रद्द कर दी. क्योंकि उम्र को लेकर फर्जी दस्तावेज का मामला सामने आया था,.. रामपुर में 2 साल डीएम रहने के बाद आंजनेय सिंह को प्रमोशन देकर मुरादाबाद मंडल का कमिश्नर बनाया गया था.
फिर एक बार सुर्खियों में IAS आंजनेय कुमार सिंह
आंजनेय कुमार सिंह 2015 में प्रतिनियुक्ति पर उत्तरप्रदेश आए और यही बने रहे ..पहले 5 साल की तय अवधि बाद उनका कार्यकाल बढ़ता गया पहले 2 साल, फिर 1 साल और 20 अगस्त 2024 को चौथी बार एक साल का विस्तार मिला जो 14 अगस्त 2025 को खत्म हो गया.इस दौरान उन्होंने कई अहम पोस्टिंग्स संभाली वह उत्तर प्रदेश शासन में कई अहम पदों पर रहने के बाद बुलंदशहर, फतेहपुर और रामपुर के जिलाधिकारी रहे. इन दिनों वह मुरादाबाद के कमिश्नर के पद पर तैनात थे ..बतादें योगी सरकार ने 7वीं बार आंजनेय का एक्सटेंशन बढ़ाने के लिए केंद्र को सिफारिश भेजी थी,लेकिन मोदी सरकरा से सोमवार रात तक उसे मंजूरी नहीं मिली थी. 14 अगस्त को आंजनेय की एक्सटेंशन अवधि खत्म होने पर वो मुरादाबाद डीएम अनुज सिंह को कमिश्नर का चार्ज देकर 60 दिनों की छुट्टी पर चले गए थे.अब एक्सटेंशन मिलने के बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि अब योगी सरकार उनहें किसी अहम पद की जिम्मेदारी सौंप सकती है.