Irfan Solanki ED Raid: जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर ED की छापेमारी, सभी के मोबाइल फोन जब्त, CCTV भी किये बंद

Irfan Solanki ED Raid: उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी चल रही है. गुरुवार सुबह-सुबह ईडी ने एक साल से जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इरफान सोलंकी के कानपुर स्थित आवास पर छापा मारा है

Update: 2024-03-07 05:04 GMT
Irfan Solanki ED Raid: जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर ED की छापेमारी, सभी के मोबाइल फोन जब्त, CCTV भी किये बंद
  • whatsapp icon

Irfan Solanki ED Raid: उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी चल रही है. गुरुवार सुबह-सुबह ईडी ने एक साल से जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इरफान सोलंकी के कानपुर स्थित आवास पर छापा मारा है. साथ ही उनके र‍िश्‍तेदारों के घर भी ईडी ने छापा मारा है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब पांच बजे से ही समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी के आवास पर ईडी लखनऊ जोन के अधिकारियों ने छापा मारा. साथ ही  इरफान के भाई रिजवान सोलंकी के आवास पर भी ईडी पहुंची. ईडी ने सभी के मोबाइल जब्‍त कर लिए गए हैं. साथ ही आवास पर लगे सीसीटीवी के कनेक्शन भी काट दिए हैं. वहीँ किसी को भी बाहर या अंदर जाने पर रोक लगा दी गयी है. बताया जा रहा है अभी जांच जारी है 

बता दें विधायक इरफान सोलंकी दिसम्बर साल 2022 से महाराजगंज जेल में बंद हैं. इरफान सोलंकी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज है. जिसकी सुनवाई 14 मार्च को होगी. साथ ही विधायक पर फर्जी आधार कार्ड मामले में आरोप लगाया गया है.  बता दें महिला की जमीन हड़पने और जमीन पर आग लगाने के मामले में इरफान सोलंकी जेल में बंद है.



Tags:    

Similar News