IAS Kriti Raj : घूंघट वाली आईएएस: घूंघट डाल मरीज बनकर अस्पताल पहुंचीं IAS कृति राज , लाइन में लगकर जाना मरीजों का हाल, फिर ये सच्चाई आयी सामने

IAS Kriti Raj : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसडीएम (IAS) अचानक निरीक्षण करने पहुंच गयी. मंगलवार सुबह एसडीएम कृति राज मरीज बनकर अस्पताल की जांच करने पहुंच गयी

Update: 2024-03-13 04:34 GMT

IAS Kriti Raj : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसडीएम (IAS) अचानक निरीक्षण करने पहुंच गयी. मंगलवार सुबह एसडीएम कृति राज मरीज बनकर अस्पताल की जांच करने पहुंच गयी. अस्पताल में डॉक्टर के व्यवहार को देख एसडीएम खूब भड़की. इसके अलावा दवा के स्टोर रूम में 50 फ़ीसदी दवाईयां एक्सपायर मिली. 

अस्पताल से मिली शिकायत 

जानकारी के मुताबिक़, दीदामई स्थित शकीला नईम स्वास्थ्य केंद्र से आए दिन शिकायत मिलती रहती थी. यहां के स्टाफ द्वारा मरीज के साथ बुरा व्यवहार किया जाता है. मरीजों को अक्सर बिना दवा के ही लौटा दिया है. शिकायत यह भी मिली थी कि जो मरीज एंटी रेवीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए आते हैं. उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. इतना ही नहीं उन्हें इंजेक्शन भी नहीं लगाया जाता है. 

मरीज बनाकर अस्पताल पहुंची आईएएस कृति राज

इस मामले को लेकर एसडीएम आईएएस कृति राज (IAS Kriti Raj ) घूंघट ओढ़ के मरीज बन गयी और जांच के लिए अस्पताल पहुंच गयी. एसडीएम बिना किसी सुरक्षा के अस्पाताल गयी. अस्पताल में आम मरीज की तरह लाइन में लगकर पर्चा बनवाया. इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ का व्यवहार अभद्र था. आईएएस अधिकारी कृति राज ने घूंघट में ही अन्य मरीजों से भी बातचीत की. इसके बाद कृति राज अस्पताल के दवा स्टोर में पहुँच गयी. वहां की 50 फ़ीसदी दवाईयां एक्सपायर मिली. जिसके बाद राज सिंह स्टाफ पर भड़क गयी. जैसे ही अधिकारी ने अपना परिचय दिया सब हक्के - बक्के रह गए.

 मरीज खड़े होकर लगावाते हैं इंजेक्शन 

आईएएस कृति राज ने बताया यहाँ डॉक्टर हाजरी लगा के चले जाते थे. वहीँ डिलीवरी रूम और शौचालय में काफी गंदगी है. बैड काफी गंदे उसपर धूल जमी पड़ी है. मरीजों को खड़े करके इंजेक्शन लगाया जा रहा था. ओआरएस की पैकेट, कुत्ते काटने के इंजेक्शन और भी अन्य दवा एक्सपायर निकली. इस मामले की निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है. इस पर जल्द कार्रवाई होगी.


Tags:    

Similar News