Ghaziabad News : गाजियाबाद में सेना की भूमि को बेचने वाली महिला आरोपी गिरफ्तार

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने खाली पड़ी सेना की जमीन को बेचने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने पहले भी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को जेल भेजा है।

Update: 2023-09-12 16:13 GMT

Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने खाली पड़ी सेना की जमीन को बेचने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने पहले भी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को जेल भेजा है।

इस मामले में 28 जून को तहसील सदर गाज़ियाबाद के नवीन राय ने थाना सिहानीगेट पर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें अभियुक्तगण समीर मलिक, मजीद, ओमपाल और नीरज गर्ग सिविल कोर्ट गाज़ियाबाद द्वारा धोखाधड़ी करके फर्जी व कूटरचित जालसाज़ी तरीके से ग्राम मिर्जापुर में रिक्त पड़ी सेना की भूमि का नक्शा दर्शाकर साढे दस करोड रूपये में फर्जी रूप से बैनामा दिया गया है।

इसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त मजीद को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इसी भूमि को धोखाधड़ी से अपने नाम कराने के लिये परवीन बेगम ने वर्ष 2016 व 2019 में एसडीएम को दो प्रार्थना पत्र दिये गये थे तथा ज़मीन अपने नाम न होने पर अजयवीर सिंह के साथ मिलकर ज़मीन को विक्रय करने की योजना बनायी थी।

साथ ही उसको बिल्डरों को ऊंचे दाम पर बेचकर सभी ने आर्थिक लाभ कमाने की योजना बनायी। भूमि विक्रय की धनराशि के लिए जो संयुक्त खाता अजयवीर व माजिद का खोला गया था, उससे 47 लाख रूपये परवीन बेगम ने लिए थे। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्ता परवीन को गिरफ्तार किया है।

Tags:    

Similar News