Chandauli News: चंदौली में बेकाबू कार ने होली खेल रहे ग्रामीणों को कुचला, दो लोगों की मौत

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में होली खेल रहे लोगों को बेकाबू कार ने कुचल दिया। घटना जिल के मुगलसराय क्षेत्र की है। एक बेकाबू कार होली खेल रहे कुछ लोगों के बीच घुस गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Update: 2024-03-25 12:53 GMT
Chandauli News: चंदौली में बेकाबू कार ने होली खेल रहे ग्रामीणों को कुचला, दो लोगों की मौत

Shravasti Road Accident

  • whatsapp icon

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में होली खेल रहे लोगों को बेकाबू कार ने कुचल दिया। घटना जिल के मुगलसराय क्षेत्र की है। एक बेकाबू कार होली खेल रहे कुछ लोगों के बीच घुस गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

भीड़ में घुस गई बेकाबू कार

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि मुगलसराय थाना क्षेत्र के चौरहट गांव के कुछ लोग साहूपूरी मोड़ के पास इकट्ठा होकर होली खेल रहे थे, तभी पूर्वाह्न करीब 11 बजे वहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार बेकाबू कार उस भीड़ में घुस गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और अब उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। सिंह ने बताया कि इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस घटना से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर पड़ाव-रामनगर मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खुल सका।

Tags:    

Similar News