बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा: ईको और बस की भिड़ंत में तीन की मौत, आठ गंभीर घायल

Bareilly Bhuta road accident,: बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के बरहेपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने हड़कंप मचा दिया।

Update: 2025-10-18 07:17 GMT

Bareilly Bhuta road accident,: बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के बरहेपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने हड़कंप मचा दिया। तेज रफ्तार ईको वैन और बस की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको वैन के आगे बैठे तीन लोग बुरी तरह फंस गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर वैन के हिस्से को काटकर शवों को बाहर निकाला।

12 लोग सवार थे ईको वैन में

भुता पुलिस के अनुसार, देर रात सूचना मिली कि बरहेपुर के पास एक ईको वैन और बस में भीषण टक्कर हो गई है। मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि ईको में कुल 12 लोग सवार थे। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल मिले। सभी घायल यात्रियों को जिला अस्पताल बरेली में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ईको में फंसे शवों को काटकर निकाला गया

पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईको वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आगे बैठे तीनों लोग वहीं फंस गए। पुलिस ने जब शवों को निकालने की कोशिश की तो असफल रही, जिसके बाद फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया गया। टीम ने कटिंग उपकरणों से वैन को काटकर शवों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान

राकेश (30 वर्ष) पुत्र विजय बहादुर — निवासी ग्राम खगड़िया, थाना दियोरिया, जनपद पीलीभीत (ईको चालक)  गौरव (19 वर्ष) पुत्र सियाराम — निवासी ग्राम लाम्हुआ, थाना दियोरिया, जनपद पीलीभीत  जितेंद्र (32 वर्ष) पुत्र मनुराम — निवासी ग्राम परेवातुर्रा, थाना बिलसंडा, जनपद पीलीभीत  

गंभीर रूप से घायल यात्री

शिवशंकर (29), पुत्र धर्मपाल — परेवातुर्रा, बिलसंडा, पीलीभीत  हरीशचंद्र (35), पुत्र रामपाल — परेवातुर्रा, बिलसंडा, पीलीभीत  छोटेलाल (26), पुत्र बाबूराम — परेवातुर्रा, बिलसंडा, पीलीभीत  महेंद्र (50), पुत्र रामबहादुर — परेवातुर्रा, बिलसंडा, पीलीभीत  कांता प्रसाद (28), पुत्र दुर्गा प्रसाद — लाम्हुआ, दियोरिया, पीलीभीत  अजय (20), पुत्र रामनाथ — लाम्हुआ, दियोरिया, पीलीभीत  अमित (20), पुत्र खेमकरन — लाम्हुआ, दियोरिया, पीलीभीत  भजनलाल उर्फ बड़े (22), पुत्र तोले — लाम्हुआ, दियोरिया, पीलीभीत  बीरपाल उर्फ नन्नू (18), पुत्र तोले — लाम्हुआ, दियोरिया, पीलीभीत  गोधन (24), पुत्र सियाराम — लाम्हुआ, दियोरिया, पीलीभीत  

सभी घायलों को इलाज के लिए बरेली जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। भुता थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ईको की गति काफी तेज थी। हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है, घायल यात्रियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।


Tags:    

Similar News