केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना संक्रमित.. एम्स में हुईं भर्ती.. खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Update: 2020-09-15 07:01 GMT

नई दिल्ली,15 सितंबर 2020। सरगुजा से लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह कोरोना संक्रमित हो गई हैं। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने खुद इसकी जानकारी ट्वीटर और फ़ेसबुक पर दी है।
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ट्वीट किया है
“संसद सत्र की कार्यवाही में सम्मिलित होने से पहलें कोविड टेस्ट की अनिवार्यता पर मैंने कोविड टेस्ट करवाया. जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, मैं छत्तीसगढ़ भवन में निवासरत थी. डॉक्टर्स कि सलाह से अब एम्स में उपचार हेतु जा रही हूँ.विगत दिनों मेरे संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से आग्रह है कि अपने आपको क्वॉरंटीन कर लें और कोविड जांच अवश्य कराएं.”

 

 

 

 

केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने उन सभी से निवेदन किया है जो कि उनके संपर्क में आए हैं कि वे कोरोना टेस्ट कराएँ।
विदित हो कि लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही इन दिनों जारी है और सभी सांसदों को प्रवेश के पहले नो कोविड टेस्ट सर्टिफिकेट जमा कराना है। केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह का इसी संदर्भ में कोरोना टेस्ट हुआ था।

Tags:    

Similar News