9 SP समेत 14 IPS का ट्रांसफर….SSP वैभव ने जिन पुलिस कप्तानों पर लगाए थे आरोप उनमे से कइयों की छुट्टी

Update: 2020-01-09 12:31 GMT

नोएडा 9 जनवरी 2020 गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण के खिलाफ सरकारी कागजात लीक करने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं 5 अन्य IPS भी महत्वपूर्ण पदों से हटाए गए हैं. लखनऊ, रामपुर, गाजियाबाद, सुल्तानपुर, इटावा, बांदा के कप्तान भी रेडार पर हैं. इनका भी जल्द ही ट्रांसफर हो सकता है. लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी को एसएसपी गाजियाबाद के रूप में ट्रांसफर किया गया है.

एसएसपी वैभव कृष्ण का एक महिला से चैट की वीडियो को गुजरात के फोरेंसिक लैब भेजा गया था, रिपोर्ट लैब से वापस आते ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. फोरेंसिव लैब की रिपोर्ट में वह वीडियो और चैट सही पाई गई है, जिसे वैभव कृष्ण ने फर्जी बताया था. फोरेंसिक जांच में सामने आया है कि वीडियो एडिटेड और मार्फ्ड नहीं था. मालूम हो कि वैभव कृष्ण ने वायरल वीडियो के संबंध में खुद FIR कराई थी. इस मामले की जांच की जिम्मेदारी मेरठ के एडीजी और आईजी को दी गई थी

 

इन IPS के हुए ट्रांसफर

एसपी उन्नाव शिवहरि मीणा का ट्रांसफर सुल्तानपुर, एसपी सुल्तानपुर हिमांशु कुमार का पीएसी इटावा, एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा इटावा का रामपुर, एसपी अजयपाल शर्मा का उन्नाव, एसपी आकाश तोमर का इटावा, एसपी अरविंद चतुर्वेदी का बाराबंकी, एसएसपी झांसी ओम प्रकाश सिंह का गाजीपुर, सेनानायक मुनिराज का झांसी, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर गौरव भंसवाल का हाथरस ट्रांसफर किया गया है.

वहीं एसपी हाथरस सिद्धार्थ शंकर मीणा का बांदा, एसपी बांदा गणेश प्रसाद साहा का लखनऊ, एसएसपी राजीव नारायण मिश्रा का मुरादाबाद पीएसी, एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी का गाजियाबाद और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का पीएसी आगरा में ट्रांसफर किया गया है.

Tags:    

Similar News