ट्रांसफर ब्रेकिंग : SI व ASI समेत 22 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला…. पहले ACB में थे पदस्थ… देखिये पूरी लिस्ट…किन नक्सल इलाकों में भेजा गया

Update: 2020-07-25 11:02 GMT

रायपुर 25 मई 2020। एंटी करप्शन ब्यूरो और EOW से 22 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें से ज्यादातर को नक्सल इलाकों में भेजा गया है। 22 पुलिसकर्मियों में 20 को बस्तर के अलग-अलग जिलों में भेजा गया है, जबकि दो पुलिसकर्मियों को जशपुर तबादला किया गया है। जिन पुलिसकर्मियों की सेवा एसीबी-EOW से गृह विभाग को लौटायी गया है, उनमें दो सब इंस्पेक्टर और चार ASI समेत 7 हेड कांस्टेबल और आरक्षण शामिल हैं।

जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, उन सभी की सेवाएं 30 मई 2020 को एसीबी-EOW को सौंपी गयी थी, अब सभी को तत्काल प्रभाव निर्धारित जिलों में ज्वाइनिंग के लिए कहा गया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने अपने आदेश में साफ तौर पर कहा है कि कोरोना के मद्देनजर स्थानांतरण पर देय पदग्रहण काल का उपभोग किये बिना तत्काल नवीन पदस्थापना इकाई में आमद देनी होगी।

 

Tags:    

Similar News