Trending Wollen Kurti For Women: इस विंटर में ट्रैंडिंग हैं ये वूलन कुर्तियां, गर्माहट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक
Trending Wollen Kurti For Women: इस विंटर में ट्रैंडिंग हैं ये वूलन कुर्तियां, गर्माहट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक
Trending Wollen Kurti For Women: किसी भी गैट टू गेदर में आपने देखा होगा कि जेंट्स भले ही सूट या ब्लेज़र पहन लें, लेडीज़ को स्वेटर पहनना बहुत अखरता है। हो भी क्यों न! बहुत चाव से खरीदी गई उनकी खूबसूरत साड़ियां और दूसरी ड्रैसेज़ इन स्वेटर और जैकेट के नीचे दब जाती हैं, जो उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। इसलिए ट्रैंड में आई हैं वूलन कुर्तियां। ये बेहद खूबसूरत हैं, गर्म हैं, स्टाइलिश हैं, इनमें गजब की एंब्रॉयडरी है और लेटेस्ट ट्रेंड के अकॉर्डिंग नेक डिज़ाइन भी है। इन्हें आप डे-टू-डे लाइफ में कैरी कर सकती हैं। ऑफिस जाने से लेकर आउटिंग, ट्रैवलिंग और शॉपिंग के लिए भी इन वूलन कुर्तियों के साथ आप खूबसूरत और स्टाइलिश लग सकती हैं। आइये देखते हैं पांच खूबसूरत और ट्रैडिंग वूलन कुर्ती डिज़ाइन।
रोल अप काॅलर वूलन ए लाइन कुर्ती
अगर आप अपने आप को औरों से एकदम अलग दिखना चाहती हैं तो आप रोल अप कॉलर वूलन ए लाइन कुर्ती कैरी करें। मेरे ख्याल में ये इस विंटर की सबसे खूबसूरत वूलन कुर्तियां में से एक है। यह आपको बहुत ही स्टाइलिश बनाती है है। भरपूर गर्मी देती है और इसे आप ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं।
कंट्रास्ट कलर वी नेक वूलन कुर्ती
कंट्रास्ट कलर वी नेक वूलन कुर्ती विथ पलाज़ो इस विंटर में ट्रैडिंग है। इसका सॉफ्ट वूलन फैब्रिक जहां आपको गर्माहट देगा, वहीं इसकी खूबसूरत डिज़इन, टाॅप और बाॅटम का कंट्रास्ट कलर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। वी नेक डिज़ाइन इस समय कुर्ती से लेकर ब्लाउज़ तक बहुत पसंद की जा रही है। यही नहीं, ये आपको ट्रैडिंग को-ऑर्ड सूट को कैरी करने की खुशी भी देगा।
एंब्रॉयडरी वूलन कुर्ती
एंब्रॉयडरी वाली वूलन कुर्ती आपको किसी फैमिली फंक्शन में बहुत खूबसूरत लुक देती है। इससे आपको स्टाइल के साथ में वार्म्थ मिलेगी। यह आपको एक एथेनिक सूट पहनने का एहसास देगी और आपको ज्यादा ज्वेलरी कैरी करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। एक छोटी सी चैन ही आपके लुक को कंप्लीट कर देगी।
थ्री पीस वूलन कुर्ती सेट
अगर आपको वूलन कुर्ती पहनने के बाद भी ऐसा लग रहा है कि आपको ठंड का एहसास हो रहा है तो थ्री पीस वूलन कुर्ती सेट आपके लिए परफेक्ट है। इसमें एक लाइट शॉल की तरह आपको चुन्नी मिलेगी जिसे आप ओढ़ भी सकती हैं। इसमें खूबसूरत डिजाइंस के साथ में साइड पॉकेट भी मिलेंगे जिससे आप अपने हाथों को गर्म रख सकेंगी।
साइड स्लिट बैल स्लीव वूलन कुर्ती
वार्म्थ के साथ कंफर्ट की बात करें तो साइड स्लिट वूलन कुर्ती आपके लिए बहुत बढ़िया है। साइड स्लिट होने से ये बैठने-उठने में बहुत आरामदायक हैं। इसलिए आप लॉन्ग ऑफिस आवर्स में इसे बहुत आराम से कैरी कर सकती हैं। बैल स्लीव इसे आकर्षक बनाती है और ट्रेंडिंग वी नेक भी आपको इसमें मिल जाता है। साइड स्लिट एंब्रॉयडरी वाली वूलन कुर्ती आपको क्लासी लुक भी देती है।