Trending News: वाह किस्मत हो तो ऐसी! जन्म के 2 दिन बाद ही बच्ची बनी आलीशान हवेली और करोड़ों की मालकिन, जानिए कैसे...

Update: 2023-07-01 14:50 GMT

Trending News : डेस्क I कहते हैं कि कुछ लोग मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं। आम लोग जहां 2 जून की रोटी जुटाने में पूरा जीवन खपा देते हैं। घर खरीदना हो तो लाखों का कर्ज हो जाता है। वहीं, कुछ ऐसी किस्‍मत लेकर पैदा होते हैं कि आंखें खोलते ही अरबों के माल‍िक बन जाते हैं। जी हां, एक छोटी बच्ची फिलहाल चर्चा में है। वह अपने जन्म के दो दिन बाद ही करोड़पत‍ि बन गई। आलीशान हवेली और ट्रस्‍ट की मालिक बन गई। साथ में नौकर-चाकर और महंगी कारें मिलीं, वह अलग यह सब कैसे हुआ? आइए जानते हैं...

मीडिया खबर के मुताबिक, अमेरिका में रहने वाले बैरी ड्रिविट-बार्लो (Barrie Drewitt-Barlow) की बेटी ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया। बैरी ने पोती के जन्म के बाद इंस्टाग्राम पर उसकी फोटोज शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की साथ ही पोती को गिफ्ट में करोड़ों की हवेली और ट्रस्ट फंड भी दिया। 51 साल के बैरी अक्सर अपने परिवार को करोड़ों के तोहफे देने की वजह से चर्चा में रहते हैं। बैरी हर साल क्रिसमस पर खूब खर्च करते हैं। पिछले साल उन्होंने 4 मिलियन खर्च किये थे। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे रोमियो को 25 करोड़ की बोट भी दी थी। उस वक्त भी इसकी काफी चर्चा हुई थी। अब वे बेहद खुश हैं क्योंकि उनकी बेटी ने एक बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने पोती मिलने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी और पोती की फोटो शेयर करते हुए कहा, "आज मेरी 23 साल की बेटी सैफ्रॉन ड्रिविट-बार्लो ने एक बच्ची को जन्म दिया और हम बहुत खुश हैं। मैंने एक लग्जरी हवेली खरीदी. जिसका इंटीरियर अब मेरे पोती की पसंद के अनुसार सजाया जाएगा। हवेली अब उसकी है। हमने अपनी भतीजी के नाम पर लक्जरी हवेली और ट्रस्ट फंड बनाया है।"

रिपोर्ट के मुताबिक, बैरी ने अपने नवजात पोती के नाम पर लगभग 10 करोड़ रुपये की संपत्ति और लगभग 52 करोड़ रुपये का ट्रस्ट फंड छोड़ा है। आलीशान महल में नौकर-चाकर और गाड़ियां भी हैं। पिछले साल अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस ने घोषणा की थी कि वह अपनी 2,06,000 अरब रुपये की विरासत अपने बेटे अलेक्जेंडर सोरोस को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि एलेक्स ने अपनी काबिलियत के दम पर यह सफलता हासिल की है। ऐसी घटनाएं सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि भारत में भी देखने को मिलती हैं। पिछले साल यूपी के सहारनपुर से खबर आई थी कि भीख मांगने को मजबूर एक लड़के को उसका पुश्तैनी घर और करोड़ों रुपये की 5 बीघे जमीन उसके दादा को दे दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News