Trending Earrings: कश्मीरी ईयरिंग्स पर आया हुआ है इस समय लड़कियों का दिल, और कौन से ईयरिंग्स हैं ट्रैंडिंग, जान लीजिए
Trending Earrings: नाइट पार्टी हो या वैडिंग या फिर गर्ल्स गैंग के साथ आउटिंग, लड़कियां आपने इयररिंग्स को लेकर बहुत चूज़ी होती हैं। गौर करिए दिल जीत लेने वाले इन इयररिंग्स डिजाइंस पर और अगर अब तक आपके पास नहीं है तो फौरन अपने कलेक्शन में शामिल कीजिए।
Trending Earrings: कोई नाइट पार्टी हो या वैडिंग या फिर गर्ल्स गैंग के साथ आउटिंग, लड़कियां आपने इयररिंग्स को लेकर बहुत चूज़ी होती हैं। इयररिंग्स उनके चेहरे की ही नहीं, आउटफिट की भी सुंदरता बढ़ा देते हैं। उनके लुक को एनहांस भी करते हैं और कंप्लीट भी। खासकर इस समय की बात करें तो लड़कियों को लटकन वाले कश्मीरी इयररिंग्स बहुत ज्यादा पसंद आ रहे हैं। कोरियन और बोहेमियन इयररिंग्स भी लड़कियों के पसंदीदा बने हुए हैं और उनके ऑल टाइम फेवरेट तो ट्रेडीशनल इयररिंग्स हैं ही, जिनमें चांद बालियां, झुमके और स्टड शामिल हैं। गौर करिए दिल जीत लेने वाले इन इयररिंग्स डिजाइंस पर और अगर अब तक आपके पास नहीं है तो फौरन अपने कलेक्शन में शामिल कीजिए।
कश्मीरी ईयरिंग्स
एथनिक आउटफिट हो या वैस्टर्न या फिर फ्यूज़न, कश्मीरी ईयरिंग्स सबके साथ बहुत अच्छे लगते हैं। इस समय लंबी लटकन वाले कश्मीरी ईयररिंग्स लड़कियों की फर्स्ट चॉइस बने हुए हैं। आमतौर पर इनमें पत्तियां, फूलों वाली डिजाइन के स्टड से जुड़ी हुई कई सारी चेन वाली लटकन होती हैं जिनमें नीचे घुंघरू लगे होते हैं। हालांकि यही नहीं, इनकी सैकड़ों- हजारों डिजाइंस है। कलरफुल स्टोन्स वाले कश्मीरी ईयरिंग्स त्योहारों, शादियों या किसी भी खास मौके पर आपको बेहतरीन लुक देंगे।
कोरियन ईयरिंग्स
के-ड्रामा से लेकर के-पॉप तक जब यूथ के फेवरेट बने हुए हैं तो भला कोरियन इयररिंग्स कैसे पॉपुलर नहीं होते। कोरियन ईयरिंग्स के नाजुक और मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन देखने में बहुत प्यारे लगते हैं। इनमें फूल, पत्तियां, तितलियां, चांद- तारे जैसे नेचर से जुड़े हुए डिजाइंस बहुत ज्यादा पसंद किए जाते हैं।ये बहुत हल्के भी होते हैं इसलिए इन्हें कैरी करना बहुत आसान होता है।
बोहेमियन ईयरिंग्स
अगर आप अपने आप पर हैप्पी जैसा या डोंट केयर वाला लुक पसंद करती हैं और अपने एटीट्यूड से यह शो करना पसंद करती हैं कि आप अपनी मर्जी की मालिक हैं तो बोहेमियन इयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट हैं। बेहद कलरफुल और बड़े-बड़े ये इयररिंग्स यंग गर्ल्स की चॉइस बने हुए हैं। ये डेली लुक से लेकर पार्टी टाइम के लिए भी परफेक्ट हैं।
झुमके
जैसे ट्रेडिशनल सिल्क साड़ियों का फैशन कभी नहीं जाता, वैसे ही झुमके भी गर्ल्स और लेडीज़ के ऑल टाइम फेवरेट हैं। खासकर कोई शादी अटैंड करना हो और एथनिक सूट या सिल्क साड़ी पहनी हो तब तो झुमके ही आपके आउटफिट का बेहतरीन साथ देते हैं।
स्टड्स और हूप ईयरिंग्स
झुमके की ही तरह स्टड्स और हूप ईयररिंग्स भी हमेशा ही लेडीज़ के कलेक्शन में रहते हैं और आपको भी नए फैशन के स्टड्स और हूप ईयरिंग्स अपने पास जरूर रखना चाहिए। ये रुटीन में पहनने के तो काम आते ही हैं, ट्रैवलिंग, शॉपिंग या किसी भी गेट- टू-गेदर में ये आप पर बहुत सूट करते हैं। इन्हें पहनने के लिए आपको किसी ओकेज़न का इंतज़ार नहीं करना पड़ता। जब जी चाहे, इन्हें निकालिए और पहनिए।