Delhi NCR News: गाजियाबाद में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन साइट पर 3 मजदूरों की करंट लगने से मौत

Delhi NCR News: गाजियाबाद में टीएंडटी की अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। जिसमें करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2023-08-25 14:18 GMT

Delhi NCR News: गाजियाबाद में टीएंडटी की अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। जिसमें करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त निमिष पाटिल ने बताया, विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ विहार में टीएंडटी कंस्ट्रक्शन साइट है, जहां पर डी-होम्स हाउसिंग सोसाइटी पर काम चल रहा है। यहां शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे काम करते वक्त तीन मजदूरों को करंट लग गया। तुरंत, उन्हें नजदीकि अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।न तीनों मृतक पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों के रहने वाले थे। पुलिस का उनके परिजनों से संपर्क हो गया है।

एसीपी ने बताया, इस संबंध में मृतकों के परिजनों की तरफ से जो शिकायत दी जा रही है, उस पर तुरंत मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दे दिया गया है। मरने वाले पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिनके नाम शुभांकर, गोकुल और इसराइल है। इनकी उम्र 25-30 वर्ष बताई जा रही है। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने बताया, साइट पर बिजली के तार और खंभे लगाने का काम चल रहा था। अचानक तार में करंट दौड़ आया और ऊपर काम कर रहे तीन मजदूर नीचे आ गिरे। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस में मृतक के परिजनों से मिलने वाली तहरीर के हिसाब से मामला दर्ज करने की बात की है।

Tags:    

Similar News