The Kerala Story: योगी आदित्यनाथ अपने मंत्री और विधायकों के साथ फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखने के लिए पहुंचे

The Kerala Story: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) स्थित लोकभवन में चर्चित फिल्म 'द केरल स्टोरी' देखने पहुंचे। साथ में यूपी कैबिनेट के सभी मंत्री और विधायक भी मौजूद थे।

Update: 2023-05-12 09:55 GMT

The Kerala Story: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शुक्रवार को लोकभवन में चर्चित फिल्म 'द केरल स्टोरी' देखने पहुंचे। उनके साथ मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी मौजूद हैं । इस फिल्म की विशेष स्क्रिनिंग का आयोजन यूएफओ सिने मिडिया नेटवर्क के सहयोग से किया गया है।

बता दें कि केरल में हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने के साथ ही उन्हें आतंकी बनाने से संबंधित घटनाओं पर आधरित इस फिल्म की विषय वस्तु को लेकर देश भर में विवाद चल रहा है। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु ने फिल्म के प्रदर्शन पर अपने-अपने राज्यों में जहां प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, मुख्यमंत्री इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सुरेश खन्ना सहित ज्यादातर मंत्री और विधायक शामिल हैं। इसके अलावा विद्यार्थी परिषद के कुछ स्टूडेंट भी फिल्म देख रहे हैं। फिल्म देखने के लिए भाजपा की महिला मोर्चा तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। बड़ी संख्या में महिला अधिकारी और कर्मचारी भी इस विशेष शो को देखेंगी। इस फिल्म का कथानक केरल की महिलाओं के धर्मांतरण और उन्हें जेहादी संगठन इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों में धकेले जाने पर आधारित है।

Full View

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकृत ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट में कहा गया था कि इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री किया जाएगा। यह भी जानकारी दी गई थी कि मुख्यमंत्री 12 मई को लखनऊ में अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ इस फिल्म को देखेंगे। गौरतलब है कि इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक और अभिनेत्री ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की थी।

Tags:    

Similar News