Sudan Civil War : सूडान में सेना और रैपिड फोर्स के बीच शुरू हुई भयानक लड़ाई, भारत सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी

Sudan Civil War : सूडान में इतने खराब हालात हो गए हैं कि गृहयुद्ध के जैसी स्थिति बन गई है। यहां राजधानी खार्तूम में आज शनिवार यानी 15 अप्रैल को भीषण गोलीबारी और विस्फोट हुआ है। सूडानी आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच खूनी झड़प जारी है।

Update: 2023-04-15 14:43 GMT

Sudan Civil War : सूडान में इतने खराब हालात हो गए हैं कि गृहयुद्ध के जैसी स्थिति बन गई है। यहां राजधानी खार्तूम में आज शनिवार यानी 15 अप्रैल को भीषण गोलीबारी और विस्फोट हुआ है। सूडानी आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच खूनी झड़प जारी है। इसके साथ ही हिंसक कार्रवाई के कारण देशभर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, झड़प में कई लोगों की मौत की आशंका भी जताई जा रही है।

दरअसल, सूडान के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें भी बंद कर दी गई हैं। इतना ही नहीं, वहां रहने वाले विदेशी नागरिकों का निकलना मुश्किल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई विमानों में आग भी लगा दी गई है। साथ ही खार्तूम में सेना मुख्यालय और केंद्रीय रक्षा मंत्रालय पर भी हमले होने की खबर सामने आई है। कई इमारतों को गोलियों से छल्ली-छल्ली कर दिया गया है।

भारत सरकार एडवाइजरी जारी की

सूडान में मची अफरा-तफरी के बीच सूडान स्थित इंडियन एंबेसी ने एक एडवाइजरी जारी की है। वहीं, एंबेसी की ओर से ट्विटर कर लिखा कि सभी भारतीयों के लिए अलर्ट, सूडान में हो रही गोलीबारी और झड़पों को देखते हुए सभी भारतीयों को सलाह दी जा रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें, घर के अंदर रहें और बिना काम के बाहर निकलना बंद करें। सभी लोग शांति बनाए रखें और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा करें।

वहीं, सूडान में रह रहे सुरेंद्र यादव नाम के एक शख्स ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उसने ट्वीट कर लिखा कि हम 13 भारतीय हैं जो होटल कानन, 15 स्ट्रीट, खार्तूम में अपनी जान पर खेलकर ठहरे हुए हैं, कृपया हमारी मदद करें।

Full View

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण खार्तूम में मौजूद सैन्य ठिकानों पर रैपिड सपोर्ट फोर्स ने हमला कर दिया है और दावा किया है कि यहां पर अब उनका नियंत्रण है। फेसबुक पर रैपिड सपोर्ट फोर्स की तरफ से यह भी कहा गया है कि उसने राजधानी खार्तूम और कुछ अन्य शहरों में प्रमुख सरकारी स्थानों पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है।

Tags:    

Similar News