सितंबर 2025 की शुरुआत: आम आदमी की जेब अब होगी खाली, सोने-चांदी से लेकर LPG के दामों में होंगे ये 7 बड़े बदलाव

1 सितंबर यानी आज से देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इनका सीधा असर आम आदमी के जेब पर होने वाला है।

Update: 2025-09-01 12:31 GMT

Beginning of September 2025: Common man's pocket will now be empty, there will be these 7 big changes in the prices of gold, silver and LPG

नई दिल्ली। वर्ष 2025 के सितंबर का महीना आज से शुरू हो गया है और इसके साथ ही कई ऐसे नियम बदल गए हैं जिनका सीधा असर अब आम आदमी की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ने वाला है। जीएसटी से लेकर बैंकिंग और डाक सेवाओं तक, ये 7 बड़े बदलाव हर आम आदमी को जानना जरूरी हैं।

1. जीएसटी में 'महा-सुधार' की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकेत के बाद अब जीएसटी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सूत्रों से खबर है कि, 5% और 12% के सिर्फ दो स्लैब लागू हो सकते हैं, जिससे कई चीजें सस्ती हो सकती हैं। यह फैसला 3-4 सितंबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया जा सकता है।

2. ITR फाइल करने की आखिरी तारीख करीब

अगर आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं किया है तो फौरन कर लें। इसे फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। अगर आपने चूक की तो आपको जुर्माना और नोटिस का सामना करना पड़ सकता है।

3. पोस्ट ऑफिस में बड़ा बदलाव, स्पीड पोस्ट होगा अनिवार्य

1 सितंबर से अगर आप कोई रजिस्टर्ड डाक भेजना चाहते हैं तो अब वह सिर्फ स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेजी जाएगी। भारतीय डाक ने साधारण रजिस्टर्ड डाक सेवा को बंद कर दिया है। इससे डिलीवरी तो तेज होगी, लेकिन जेब पर थोड़ा ज्यादा खर्च आ सकता है।

4. चांदी पर भी हॉलमार्किंग, क्वालिटी की गारंटी

1 सितंबर से चांदी के गहनों और सामानों पर हॉलमार्किंग लागू हो गई है। इससे आपको चांदी की शुद्धता की गारंटी मिलेगी, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इससे चांदी की कीमतें थोड़ी बढ़ सकती हैं।

5. एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें

हर महीने की तरह इस बार भी 1 सितंबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बदल सकती हैं। अगर कीमतें घटती हैं तो रसोई का बजट सुधरेगा, लेकिन अगर कीमतें बढ़ती हैं तो आपके मासिक खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है।

6. SBI क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जरूरी खबर

अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड जैसे लाइफस्टाइल होम सेंटर SBI कार्ड या SBI कार्ड सेलेक्ट इस्तेमाल करते हैं, तो जान लें कि 1 सितंबर से डिजिटल गेमिंग और सरकारी लेन-देन पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे। इसके अलावा, ऑटो-डेबिट फेल होने पर 2% का जुर्माना भी लगेगा।

7. पेंशन और जन धन योजना से जुड़े जरूरी काम

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 30 सितंबर तक यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को अपनाना होगा। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वे इस नई योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। इसके अलावा, जिन लोगों के पास जन धन खाते हैं उन्हें 30 सितंबर तक दोबारा KYC कराना होगा, वरना उनके खाते बंद हो सकते हैं, इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए आप अपनी वित्तीय योजना बना सकते हैं और किसी भी नुकसान से बच सकते हैं।

Tags:    

Similar News