Shelly Oberoi Biography: कौन हैं दिल्ली की नई मेयर शैली ओबेरॉय

Shelly Oberoi Biography: दिल्ली एमसीडी मेयर के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। दिल्ली में पहली बार आम आदमी पार्टी ने मेयर पद पर जीत हासिल की है। आप पार्षद शैली ओबरॉय ने मेयर पद का चुनाव जीता। शैली ओबरॉय को 150 और भाजपा की रेखा गुप्ता 116 वोट मिले हैं। वहीं, 9 कांग्रेस पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया।

Update: 2023-02-22 09:41 GMT

Shelly Oberoi Biography: दिल्ली एमसीडी मेयर के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। दिल्ली में पहली बार आम आदमी पार्टी ने मेयर पद पर जीत हासिल की है। आप पार्षद शैली ओबरॉय ने मेयर पद का चुनाव जीता। शैली ओबरॉय को 150 और भाजपा की रेखा गुप्ता 116 वोट मिले हैं। वहीं, 9 कांग्रेस पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया।

मेयर के लिए AAP की शैली ओबेरॉय और BJP की रेखा गुप्ता के बीच मुकाबला था। तीसरी कैंडिडेट के तौर पर AAP की आशु ठाकुर भी मैदान में थीं। दिल्ली में MCD चुनाव 4 दिसंबर को हुए थे, जबकि इनका रिजल्ट 8 दिसंबर को आया था। चुनाव में 15 साल बाद भाजपा को MCD में बहुमत नहीं मिला। AAP ने 15 साल से एमसीडी की जड़ों में जमी बीजेपी को उखाड़ दिया है।

प्रोफेसर हैं शैली ओबेरॉय

आम आदमी पार्टी की नेता शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं. PHD कर चुकीं शैली दिल्ली के पटेल विधानसभा क्षेत्र में आने वाले वॉर्ड नंबर 86 से पाषर्द चुनी गयीं हैं. 39 वर्षीय शैली भारतीय वाणिज्य संघ (आईसीए) के आजीवन सदस्य हैं. उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की.

2013 में आम आदमी पार्टी से जुड़ीं

दिल्ली की नयी मेयर शैली ओबेरॉय 2013 में आम आदमी पार्टी से जुड़ी थीं. उन्हें आप ने महिला विंग की उपाध्यक्ष बनाया गया था. शैली ओबेरॉय हिमाचल प्रदेश से कॉमर्स से स्नातकोत्तर की हैं. उन्हें कई सम्मेलनों में पुरस्कृत भी किया गया है.

दीपाली कपूर को हराकर बनीं पार्षद

शैली ओबेरॉय ने पिछले साल 4 दिसंबर को हुए एमएसीडी चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार दीपाली कपूर को हराकर पार्षद बनीं थीं. शैली ओबेरॉय ने 296 वोटों से चुनाव में जीत दर्ज की थी. गौरतलब है कि पिछले साल 4 दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में आप ने 134 वार्डों में जीत हासिल की थी और नगर निकाय पर भाजपा के 15 साल पुराने शासन को समाप्त कर दिया था. भाजपा 104 वार्ड में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. कांग्रेस ने 250 सदस्यीय निगम सदन में नौ सीट जीती थीं.

कितनी है संपत्ति?

एमसीडी इलेक्शन में चुनाव आयोग को दी गई जानकारी में शैली ने अपने नाम पर किसी भी तरह की कोई जमीन जायदाद का जिक्र नहीं किया है. उस समय उन्होंने बताया था कि उनके पास करीब साढ़े 12 हजार रुपए नकद है. अलग-अलग बैंकों में 23 लाख रुपए से अधिक की राशि जमा है. शैली ने अपने शपथ पत्र में करीब 100 ग्राम सोने के जेवर का जिक्र भी किया है. शैली ने कहा था कि उन्होंने अपने पिता को छह लाख रुपए का लोन भी दिया है. हालांकि, इसके लिए वो उनसे ब्याज नहीं लेती हैं.

Tags:    

Similar News