महिला सांसद से बात करते हुए ट्रोल हुए शशि थरूर ने दी सफाई, लिखा- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहां बदनाम हुई

लोकसभा में जब फारुख अब्दुल्ला का भाषण चल रहा था, तब बात कर रहे थे थरूर और सांसद सुप्रिया सुले

Update: 2022-04-08 10:37 GMT

नई दिल्ली, 07 अप्रैल 2022। लोकसभा में फारुख अब्दुल्ला के भाषण के दौरान सांसद सुप्रिया सुले से बात करते हुए ट्रोल हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्विटर पर सभी ट्रोलर्स को जवाब दिया है। थरूर ने पहले ट्वीट कर लिखा कि...

लोकसभा में मेरे और सुप्रिया सुले के बीच हुई छोटी सी बातचीत का फोटो देखकर जो लोग मजे ले रहे हैं, उन सभी लोगों को मैं यह बताना चाहता हूं कि हमारे बीच बेहद गंभीर विषय पर बात हो रही थी। वह मुझसे एक नीतिगत सवाल पूछ रही थीं। दरअसल, लोकसभा में वह अगली वक्‍ता थीं। जब हम बात कर रहे थे, तब फारुख अब्‍दुल्‍ला सदन में अपनी बात रख रहे हैं। उन्‍हें कोई परेशानी न हो, इसलिए सुप्रिया सुले और मैं बहुत धीरे-धीरे बात कर रहे थे। यही वजह थी कि मैं कुछ आगे की ओर झुक गया था, ताकि सुप्रिया सुले की बात को सुन सकूं।

इसके बाद एक ट्वीट के जवाब में थरूर ने फिर ट्वीट किया कि...

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना

छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!

कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई

तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहाँ बदनाम हुई

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!

Tags:    

Similar News