Saree Wearing Tips For Short Women: कम हाइट वाली लड़कियां भी साड़ी में देखेंगी टाॅल एंड प्रिटी अगर फॉलो किये ये सिंपल साड़ी वियरिंग टिप्स

Saree Wearing Tips For Short Women: कम हाइट वाली लड़कियां भी साड़ी में देखेंगी टाॅल एंड प्रिटी अगर फॉलो किये ये सिंपल साड़ी वियरिंग टिप्स

Update: 2026-01-08 16:01 GMT

Saree Wearing Tips For Short Women: आलिया भट्ट हों या मलाइका अरोड़ा, इन बाॅलीवुड एक्ट्रैसेज़ की हाइट ज्यादा नहीं है फिर भी ये साड़ी में अच्छी खासी लंबी, इंप्रेसिव और प्रिटी दिखती हैं, लेकिन कैसे? क्योंकि इनके स्टाइलिस्ट इनको इस तरीके से तैयार करते हैं कि एक इल्यूज़न क्रिएट होता है और इनका लुक शानदार निकल कर आता है। लेकिन लंबा दिखने के लिए आपको स्टाइलिस्ट पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिससे आप घर बैठे ही इस तरीके से साड़ी को कैरी कर पाएंगी कि शॉर्ट हाइटेड होते हुए भी लंबी और खूबसूरत दिखेंगी। तो चलिए फिर देर किस बात की, जानते हैं बहुत सिंपल पर बहुत काम के टिप्स।

1. बाॅडी हगिंग हो फेब्रिक

अगर आपकी हाइट कम है तो आपको कॉटन, चंदेरी जैसी साड़ियों के बजाय ऐसा फैब्रिक चूज़ करना चाहिए जो आपकी बॉडी को हग करें। बॉडी हगिंग फेब्रिक वाली साड़ियां जैसे शिफॉन, जॉर्जेट और सिल्क में भी ऐसी साड़ियां पहनें जिनका मैटेरियल फ्लैक्सिबल है। क्योंकि कॉटन की साड़ियां आपको और चौड़ा दिखाती हैं। आपकी हाइट को और कम करके दिखाती हैं। जबकि फ्लैक्सिबल मटेरियल वाली साड़ियां आपको लंबा दिखाएंगी।

2. प्रिंट हों छोटे

अगर आपकी हाइट कम है तो आपको बड़े-बड़े प्रिंट वाली साड़ी पहनने से बचना चाहिए। उसकी जगह ऐसी साड़ियां पहनें जिन पर छोटे-छोटे प्रिंट हों। बड़े प्रिंट वाली साड़ियां आपकी हाइट को और कम दिखाएंगी।

3. बाॅर्डर चौड़ा न हो

कम हाइट वाली लड़कियों को छोटे बॉर्डर वाली साड़ियां सेलेक्ट करना चाहिए। इससे भी उनकी हाइट ज्यादा दिखाई देती है।

4. काॅटन पेटीकोट से बचें

आपको कॉटन के पेटीकोट से बचना चाहिए। ये फैले हुए रहते हैं और आपकी हाइट को और कम दिखाते हैं। उसकी बजाय बॉडी हगिंग पेटिकोट, लाइक्रा पेटीकोट या शेपवियर पेटिकोट का इस्तेमाल करना आपके लिये बेहतर है।

5. पेटीकोट पहनने का तरीका

आपको पेटीकोट हमेशा बैली बटन या नाभि पर ही पहनना चाहिए। उससे नीचे नहीं। क्योंकि बैली बटन से जितना नीचे आप साड़ी पहनेंगी आपका लोअर पोर्शन उतना ही शॉर्ट दिखेगा और आपकी हाइट कम दिखेगी। इसलिए पेटीकोट हमेशा बैली बटन पर ही पहनें और फिर साड़ी बांधे, इससे भी आपकी हाइट ज्यादा दिखेगी।

6. क्लोज़ या काॅलर नेकलाइन ब्लाउज़ अवाॅइड करें

आपको क्लोज नेकलाइन या कॉलर वाले ब्लाउज पहनने से बचना चाहिए क्योंकि ये आपकी गर्दन को जितना अधिक ढकेंगे, उतनी ही आपकी हाइट कम दिखेगी। इसके बजाय वी नेक, डीप नैक या स्वीट हार्ट नैक वाले ब्लाउज आपके लिए बेहतर हैं।

7. ओपन पल्लू अवाॅइड करें

अपनी हाइट को ज्यादा दिखाने के लिए आपको ओपन पल्लू को अवॉइड करना चाहिए बल्कि पल्ले में छोटी-छोटी प्लीट बनाएं और शोल्डर पर पिन करें। इससे आपकी हाइट ज्यादा दिखेगी।

8. लोअर पोर्शन की प्लीट्स हों कम

आपको लोवर पोर्शन में साड़ी की प्लीट्स कम ही रखनी चाहिए । बहुत ज्यादा प्लीट्स होने पर आपका लोअर पोर्शन हैवी दिखेगा और आपकी हाइट कम दिखेगी। इसलिए प्लीट्स कम बनाएं। साड़ी ज्यादा लंबी हो तो साड़ी को कटवा लें।

9.नैकलेस हो लाॅन्ग

बात करें अगर ज्वेलरी की, तो आपको चोकर पहनने से बचना चाहिए। चोकर आपकी गर्दन का बड़ा एरिया ढंक लेता है। जिससे हाइट कम दिखती है। उसके बजाए आपको लाॅन्ग नेकलेस पहनना चाहिए। यह भी आपकी हाइट को ज्यादा दिखाते हैं।

10. बालों को फैलाने वाली हेयर स्टाइल न बनाएं

आपको अपने बालों को बहुत फैला कर दिखाने के बजाय ऐसी हेयर स्टाइल चुननी चाहिए जिसमें आपके बालों को ऊपर की ओर वॉल्यूम मिले जैसे आप एक पफ बन सकती हैं। इससे भी आपकी हाइट ज्यादा दिखेगी।

11. हील्स हों कंफर्टेबल

अगर आप हाई हील्स में कंफर्टेबल नहीं है तो जबरन अपनी हाइट ज्यादा दिखाने के लिए हाई हील्स ना पहनें। कंफर्टेबल हील्स वाले पहनें। इससे भी आपकी हाइट सामान्य से बेहतर दिखेगी और आप खुद को असहज भी महसूस नहीं करेंगी।

Tags:    

Similar News