Sadhvi Prem Baisa Death Case : मौत के 4 घंटे बाद कैसे आया पोस्ट? साध्वी प्रेम बाईसा के आखिरी संदेश ने पुलिस को उलझाया, साजिश या कुछ और?

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की रहस्यमयी मौत का मामला अब संदिग्ध बन चुका है, जिसमे सबसे बड़ा सवाल ये है साध्वी के मौत के घंटो बाद उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कैसे हुआ किसने किया?

Update: 2026-01-29 10:33 GMT

Sadhvi Prem Baisa Death Case : मौत के 4 घंटे बाद कैसे आया पोस्ट? साध्वी प्रेम बाईसा के आखिरी संदेश ने पुलिस को उलझाया, साजिश या कुछ और?

Sadhvi Prem Baisa Death Case : जोधपुर : जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की रहस्यमयी मौत का मामला अब संदिग्ध बन चुका है, साध्वी की कल 28 जनवरी को जोधपुर में संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई थी, इस मामले में पुलिस की जाँच जारी है, जोधपुर के पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के आदेशनुसार पुलिस की टीम इस मामले की बारीकी से जाँच कर रही है, साध्वी के गुरु और उसके पिता ने बताया की साध्वी को कुछ समय से वायरल फीवर था, इसलिए आश्रम में ही एक कंपाउंडर को बुलाया था जिसने साध्वी को इंजेक्शन दिया और उसके 5 मिनट के अन्दर की साध्वी की मौत हो गई, पुलिस ने उस  कंपाउंडर को भी गिफ्तार कर लिया है, और  इंजेक्शन के खोल के साथ बाकि की दवाई आदि भी जब्त कर लिया है, लेकिन उनके मौत के घंटो बाद उनके इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट ने मामला और उलझा दिया है 

साध्वी का इंस्टाग्राम पोस्ट  

साध्वी प्रेम बाईसा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती थी और उसके इंस्टाग्राम पर लगभग 7 लाख फॉलोअर्स हैं है कल बुधवार को जब उनकी मौत की खबर आई उसके बाद उनका इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर हुआ 

साध्वी के पोस्ट में क्या था 

मैंने हर समय सनातन प्रचार के लिए जिया, दुनिया में सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नही होता, आज मेरे आखरी समय में भी मेरे दिलो दिमाग में सनातन धर्म ही है, मेरा सौभाग्य है की मैंने सनातन धर्म ने जन्म लिया, और अंतिम साँस भी सनातन के लिए लिया, मेरे जीवन में आदि जगतगुरु शंकराचार्य भगवान विश्व योग गुरुओं व पूज्य संत महात्माओं का हमेशा और हर पल आशीर्वाद रहा मैंने  आदि गुरू शंकराचार्य और देश के कई महान संत महात्माओं को चिठ्ठी लिखा, आग परीक्षण के लिए अनुरोध किया, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था, मै इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा, लेकिन भगवान और पूज्य संत महात्माओं पर पूरा भरोसा है, की मेरे जीते जी नहीं तो जाने के बाद तो न्याय मिलेगा

साध्वी के इस पोस्ट ने बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, क्योकि यह पोस्ट उनके मौत के चार घंटे बाद पोस्ट हुआ है, यह जो पोस्ट है वो एक सुसाइड नोट या आखरी मेसेज जैसा लग रहा है, अब सवाल ये है की जब उनकी मौत शाम 5 बजे हुई थी तो उसके बहुत बाद में ये पोस्ट कैसे और किसने किया मामल बहुत रहस्यमयी बन गया है, पुलिस हर तरह से जाँच में जुटी है...      

Tags:    

Similar News