Maharashtra Violence: संभाजीनगर में दो गुटों के बीच जबरदस्त हिंसा, पुलिस की गाड़ियों में लगाई आग

Maharashtra Violence: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कुछ युवाओं के बीच झड़प होने के बाद 500 से अधिक लोगों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला कर दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

Update: 2023-03-30 05:56 GMT

Maharashtra Violence: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके (Chhatrapati Sambhajinagar's Kiradpura area) में बुधवार रात दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के दौरान पथराव किया गया। इस दौरान निजी और सार्वजनिक वाहनों में आग लगा दी गई। इलाके में कुछ पुलिस वैन को भी आग के हवाले कर दिया गया। खबरों के मुताबिक, इलाके में राम मंदिर को नुकसान पहुंचाने की 'अफवाह' के कारण यह झड़प हुई। महाराष्ट्र के मंत्री अतुल सावे ने लोगों से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने का आग्रह किया। यह झड़प 29 और 30 मार्च की रात को हुई थी।

बताया जा रहा है मामला दो युवकों की लड़ाई के बाद दो संप्रदायों के बीच फैल गई। इसके बाद दोनों गुट के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और राम मंदिर के बाहर दर्जनों वाहनों में आग लगा दी। इस दौरान जमकर तोड़फोड़ की गई। लोगों को तितर-बितर करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। फिलहाल, इलाके में तनाव बना हुआ है। इसे बढ़ने से रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

पुलिस कमिश्नर निखिल गुप्ता ने कहा, "पथराव हुआ और पुलिस के कुछ वाहनों में आग लगाई गई। लोगों को तितर-बितर करने के लिए हमने बल प्रयोग किया, अभी स्थिति शांतिपूर्ण है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, जांच जारी है।" केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने कहा कि इलाके में राम मंदिर से कुछ श्रद्धालुओं के बाहर आने के बाद दो गुटों के बीच टकराव हो गया। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की 7 से 8 टीमें गठित की गई हैं।

हालांकि, AIMIM के राष्ट्रीय पार्षद मोहम्मद नसीरुद्दीन ने कहा कि कुछ गलत खबरें फैलाई गईं कि कुछ उपद्रवियों ने मंदिर पर हमला किया है। हालांकि, मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ। अभी झड़प का सही कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस के मुताबिक, किराडपुरा में स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन अब नियंत्रण में है। कई राजनीतिक नेता मौके पर पहुंच गए हैं और शांति की अपील की है।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन के नेता एवं लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं राज्य के मंत्री अतुल सावे तथा अन्य लोग शांति सुनिश्चित करने का प्रयास करते दिख रहे हैं। जलील ने कहा, ''राम मंदिर सुरक्षित है। पुलिस को इस घटना में शामिल लोगों को तत्काल पकड़ना चाहिए।''

Tags:    

Similar News