Imran Khan News: इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, गिरफ्तारी वारंट को निलंबित किया
Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पीटीआई प्रमुख इमरान खान के खिलाफ दो मामलों में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी, लेकिन अब खबर है कि कोर्ट ने उन्हें एक मामले में बड़ी राहत दी है।
Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पीटीआई प्रमुख इमरान खान के खिलाफ दो मामलों में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी, लेकिन अब खबर है कि कोर्ट ने उन्हें एक मामले में बड़ी राहत दी है। हम आपको आगे रिपोर्ट में उन दो मामलों के बारे में विस्तार से बताएंगे और यह भी बताएंगे कि कोर्ट ने उन्हें किस मामले में राहत दी है, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि पिछले कुछ दोनों से इमरान के समर्थक उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। उनके समर्थकों ने तो यहां तक कहने से गुरेज नहीं था कि अगर इमरान की गिरफ्तारी होती है, तो मुल्क के हालात बिगड़ सकते हैं। बता दें कि बीते दिनों इमरान ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पुलिस मुझे गिरफ्तार करने के लिए लाहौर रवाना हो चुकी है, लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे मुझे गिरफ्तार भी कर लिया जाए, लेकिन आप लोगों की हकीकी आजादी की लड़ाई खत्म नहीं होनी चाहिए। आप लोगों को अपनी आवाजी की लड़ाई लड़नी होगी। बता दें कि इस वीडियो के प्रकाश में आने के बाद लोगों ने इमरान पर हमला किया था। उनके आलोचकों ने इस वीडियो को उकसाने वाला करार दिया था।
इसके अलावा ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए इमरान ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। ध्यान रहे कि निचली अदालत ने इमरान के खिलाफ जारी हुए गिरफ्तारी वारंट को उचित करार दिया था और उन्हें गिरफ्तार कर आगामी 18 मार्च तक अदालत में पेश करने का आदेश दिया था। इसके बाद इमरान ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की और गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगाने की मांग की, जिस पर आज अहम फैसला सुनाया गया है। बता दें कि इस्लामाबाद कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी थी और तत्काल पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने यह रोक तोशाखाना मामले में लगाई है, लेकिन अभी इमरान की मुश्किलें कम नहीं है। अभी उन पर एक अन्य मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। आइए, आगे हम आपको उन दो मामलों के बारे में विस्तार से बताते हैं, जिसे लेकर उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
पाकिस्तानी मंत्रियों को विदेश दौरे के दौरान जो महंगे-महंगे उपहार प्राप्त होते हैं, उसे तोशाखाना में रखने की रयावत शुरू से ही रही है, लेकिन इमरान पर आरोप है कि उन्होंने विदेशी दौरे के दौरान प्राप्त महंगे उपहारों को तोशाखाना से सस्ते दामों में खरीदकर उसे महंगे दामों में बेच दिया था। आरोप है कि ऐसा करके उन्होंने आर्थिक लाभ अर्जित की, जिसे लेकर अभी उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी, लेकिन अब कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी है। उधर, दूसरे मामले में इमरान पर एक महिला जज पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान ने बाद अपने बयान को लेकर महिला जज से माफी मांग ली थी, लेकिन तब तक उन पर मामला दर्ज किया जा चुका था। बता दें कि इस मामले को लेकर अभी इमरान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। जिसका उनके समर्थक कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था के भारी बंदोबस्त कर दिए हैं। बहरहाल, अभी इस पूरे मसले को लेकर पाकिस्तान में राजनीतिक भूचाल भी मचा हुआ है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।