Husband Scared Of His Angry Wife: नाराज पत्नी से डर इतना कि अजनबी के घर में जा बसा पति, वहां नहाया और खाना भी बनाया...
Husband Scared Of His Angry Wife: एक व्यक्ति ने अपनी नाराज पत्नी से छिपने के लिए अजीबो-गरीब हरकत की। वो ना सिर्फ किसी अजनबी के घर में घुसा बल्कि वहां कई दिनों तक रहने भी लगा, उसी अजनबी के घर में उसने स्नान भी किया और खाना पकाकर भी खाया। अब पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है आइए जानते हैं पूरा मामला..
Husband Scared Of His Angry Wife
Husband Scared Of His Angry Wife: एक व्यक्ति ने अपनी नाराज पत्नी से छिपने के लिए अजीबो-गरीब हरकत की। वो ना सिर्फ किसी अजनबी के घर में घुसा बल्कि वहां कई दिनों तक रहने भी लगा, उसी अजनबी के घर में उसने स्नान भी किया और खाना पकाकर भी खाया। अब पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है आइए जानते हैं पूरा मामला..
दरअसल मामला फ्लोरिडा का है जहां एक 44 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी नाराज पत्नी से बचने के लिए ऐसी हकरत की। बताया जाता है कि वो कई दिनों तक उसी अजनबी के घर पर रहा फिर एक पड़ोसी ने उसे देखा और इसकी शिकायत पुलिस में की। जानकारी है कि वो व्यक्ति जिस अजनबी के घर में छिपा था। उस घर का मकान मालिक कुछ दिनों के लिए किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे उन्होने पड़ोसी को अपने घर की नजर रखने की बात कही थी। पड़ोसी ने जब घर में गतिविधियां देखी तो उन्होने पोल्क काउंटी शेरिफ कार्यालय से संपर्क किया। जब पुलिस की टीम उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने पहुंची तो उन्होने उस वक्त देखा कि वो व्यक्ति उस वक्त नहाकर निकला था और खाना खाने बैठा था।
इस मामले में शेरिफ कार्यालय की तरफ से भी बयान सामने आया है जहां उन्होने बताया कि उस व्यक्ति को वहां जाने की अनुमति नहीं थी। उसे तो यह भी नहीं पता था कि घर का मालिक कौन है। उस आरोपी व्यक्ति ने बताया कि चार दिन पहले उसका उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था और वो अपनी पत्नी का सामना नहीं करना चाहता था इसलिए उसने किसी दूसरे के घर में शरण लेने की कोशिश की। बता दें कि मार्च 2023 में भी ऐसी ही घटना हुई थी जब सिएटल में एक महिला ने अपने ही घर में एक चोर को नहाते हुए पाया और फिर उसने पुलिस में कंप्लेन की। अधिकारी जब वहां पहुंचे तो चोर बाथटम में आराम कर रहा था।