Gold Silver Rate Today, 19 June2023: गिरा सोने-चांदी का दाम, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Silver Rate Today, 19 June2023: सोने की कीमत में दिनों बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर खरीदारों को लेकर असमंजस की स्थिति पनप रही है। फिर भी अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सौदा फायदे का है

Update: 2023-06-20 07:47 GMT

Gold Silver Rate Today, 19 June2023: सोने की कीमत में दिनों बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर खरीदारों को लेकर असमंजस की स्थिति पनप रही है। फिर भी अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सौदा फायदे का है, क्योंकि कीमत हाई लेवल रेट से करीब ढाई हजार रुपये कम दर्ज की जा रही है। इसलिए आपने जल्द खरीदारी नहीं की तो फिर नुकासन भी उठाना पड़ सकता है।

सर्राफा विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने की कीमत में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं, जिससे पहले तुरंत खरीदारी कर लें। एक बार फिर मार्केट में सोना सोना 355 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से घटकर 59227 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। बीते कारोबारी दिन गोल्ड 648 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर 59582 रुपये प्रति तोला बिकता नजर आया।

घर में चचा, भाई या बहन की शादी है तो फिर सोना फटाफट खरीद लें, क्योंकि कीमत इस समय गिरी हुई चल रही है। इससे पहले आप कैरेट का हिसाब जरूरी जान लें। आपने खरीदारी का मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा। मार्केट में 24 कैरेट वाला गोल्ड 59227 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 23 कैरेट 58990 रुपये रहा।

22 कैरेट वाला 54252 रुपये दर्ज किया गया। 18 कैरेट वाला 44420 रुपये और 14 कैरेट वाला 34648 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखने को मिला। इसलिए जरूरी है कि आप जल्द ही सोना खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं, जो आपके लिए सुनहरा मौका है। मार्केट में ऐसे मौके बार-बार नहीं आते हैं।

Full View

मिस्डकॉल से जानें सोने का ताजा रेट

मार्केट में खरीदारी करने से पहले आप सोने का रेट जान सकते हैं, जो बहुत ही बढ़िया अवसर है। इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स की जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News