Atiq Ahmed Murder: अतीक-अशरफ की हत्या के बाद पूरे यूपी में धारा 144 लागू, जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक पैनल की घोषणा
Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों भाई को उस समय गोली मारी गई जब पुलिस उन्हें यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी।
Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों भाई को उस समय गोली मारी गई जब पुलिस उन्हें यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। गोलीबारी एमएलएन मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर हुई। हत्याकांड के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश दिए हैं। वहीं, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस हमले में एएनआई का एक पत्रकार और एक पुलिसकर्मी (मान सिंह ) घायल हुए हैं।
अतीक और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद राजनीतिक दलों की तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई है। अतीक और अशरफ की हत्या पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को तलब किया है। प्रशांत कुमार सीएम योगी के आवास पांच कालीदास मार्ग पहुंच चुके हैं और इस घटना के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दे रहे हैं।
पूरे यूपी में धारा 144 लागू
वहीं दोनों की हत्या के बाद पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। दूसरी तरफ, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।