vishal mega mart ipo gmp: विशाल मेगा मार्ट IPO: भारत के रिटेल बाजार में 8,000 करोड़ रुपये की धमाकेदार एंट्री, जानें पूरी जानकारी
विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ भारत के रिटेल बाजार में निवेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर पेश कर रहा है। यदि आप इस तेजी से बढ़ते बाजार का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यह आईपीओ आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। 11 दिसंबर से पहले पूरी जानकारी लें और निवेश के लिए तैयार हो जाएं!
vishal mega mart ipo gmp: भारत की प्रमुख सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट ने 8,000 करोड़ रुपये के आईपीओ की घोषणा की है, जो 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 74-78 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस इश्यू के जरिए कंपनी पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत शेयर बेच रही है, जिसका मतलब है कि आईपीओ से जुटाई गई राशि कंपनी के पास नहीं जाएगी।
IPO की खास बातें
- बोली का तरीका: निवेशक 190 शेयरों के एक लॉट और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
- न्यूनतम निवेश: रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए कम से कम 14,820 रुपये का निवेश जरूरी है।
- शेयर का आवंटन:
- 50% शेयर संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए आरक्षित हैं।
- 15% शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रखे गए हैं।
- 35% शेयर खुदरा निवेशकों के लिए सुरक्षित हैं।
प्रमोटर और आईपीओ का मूल्यांकन
आईपीओ में प्रमोटर के तौर पर समायत सर्विसेज एलएलपी अपने हिस्से के शेयर बेच रही है। इस प्रमोटर के पास विशाल मेगा मार्ट की 96.55% हिस्सेदारी है, जिसकी भारित औसत लागत (Weighted Average Cost) 10.14 रुपये प्रति शेयर है।
प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर, वित्तीय वर्ष 2024 के लिए विशाल मेगा मार्ट का पी/ई अनुपात (Price-to-Earnings Ratio) 77.23 गुना होगा। इसके साथ ही, यह साल के सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा, जो हुंडई मोटर्स इंडिया (27,000 करोड़ रुपये), स्विगी (11,000 करोड़ रुपये) और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (10,000 करोड़ रुपये) के बाद चौथे स्थान पर है।
विशाल मेगा मार्ट का परिचालन और बाजार की स्थिति
30 जून 2024 तक विशाल मेगा मार्ट ने पूरे भारत में 626 स्टोर संचालित किए हैं और इसके साथ ही इसकी मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए भी सेवाएं उपलब्ध हैं।
RedSeer रिपोर्ट के अनुसार, भारत का रिटेल बाजार 2023 में 68-72 ट्रिलियन रुपये का था, जो 2028 तक 104-112 ट्रिलियन रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। यह बाजार 9% की CAGR से बढ़ रहा है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम और निवेश का आकर्षण
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, Vishal Mega Mart IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल 13.50 रुपये है। यह संकेत देता है कि आईपीओ को लेकर निवेशकों में उत्साह है।
बुक-रनिंग लीड मैनेजर
इस आईपीओ को कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया और जेपी मॉर्गन इंडिया जैसे प्रमुख फाइनेंशियल संस्थानों द्वारा मैनेज किया जा रहा है।