5 Trending Coats For Women: एक सैकेंड में बदल जाएगा पूरा लुक, माॅडल से नहीं दिखेंगी कम अगर पहना इनमें से कोई ट्रैंडिंग कोट
5 Trending Coats For Women: एक सैकेंड में बदल जाएगा पूरा लुक, माॅडल से नहीं दिखेंगी कम अगर पहना इनमें से कोई ट्रैंडिंग कोट
5 Trending Coats For Women: इन सर्दियों में जैकेट और स्वेटर से अलग हटकर खुद को एकदम स्टाइलिश अवतार में देखना चाहती हैं तो ये 5 ट्रैंडिंग कोट्स डिज़ाइन आपको पता होने ही चाहिए। सिंपल ए लाइन ड्रैस या शर्ट-ट्राउज़र्स के ऊपर भी आपने इनमें से कोई भी कोट कैरी कर लिया तो लोग दो बार नहीं, चार बार पलट-पलट कर देखेंगे और सोचेंगे ये माॅडल हमारे शहर में कहां से आ गई! तो चलिए विंटर शाॅपिंग करने से पहले जान लीजिए ट्रैंडिंग कोट डिजाइन और लोगों को आपका स्टाइल देखकर करने दीजिए तौबा-तौबा।
ट्रैंच कोट
न्यूट्रल कलर के ट्रेंच कोट इस समय ट्रेडिंग हैं। खासकर बेज़, ओलिव जैसे कलर्स गर्ल्स को इनमें बहुत पसंद आ रहे हैं। लंबे ट्रेंच कोट आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देते हैं और पहनने में बहुत ही कंफर्टेबल और गर्म हैं। स्टाइलिश डिज़ाइन वाले ये ट्रेंचकोट जींस, टी-शर्ट, क्रॉप टॉप, स्कर्ट, बॉडीकॉन ड्रेस सभी के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। इनके साथ नी-हाई बूट्स या हाई हील्स पहनिये, फिर तो कयामत आनी तय है।
क्लासिक कैमल कोट
कैमल कलर के लाॅन्ग कोट कल भी पसंद किए जाते हैं, आज भी ट्रैंडिंग हैं। कैमल कलर हर स्किन टोन पर जंचता है। इसे आप ऑफिस जाने के लिए पहन सकती हैं या कैजुअली भी कभी भी इसे कैरी कर सकते हैं। नी लैंथ स्कर्ट के साथ इसे पहनें तो लॉन्ग बूट जरूर कैरी करें। फिर आप गजब की स्टाइलिश ही नहीं, टाॅल भी दिखेंगी।
टेलर पफ़र जैकेट और कोट
अगर सर्दी आपको औरों से ज्यादा ही परेशान करती है तो टेलर पफर जैकेट आपके लिए बेस्ट है। ये ज़बरदस्त गर्म भी होते हैं और आपको बहुत स्टाइलिश भी दिखाते हैं। ये शॉर्ट लैंथ जैकेट और लॉन्ग लैंथ कोट दोनों में ईज़ीली अवेलेबल हैं।
बैल्ट कोट
यंग गर्ल्स को बेल्ट कोट बहुत पसंद आ रहे हैं। यह आपके लुक को बिना किसी खास एफर्ट के शानदार बना देते हैं। ये आपकी स्किनी जींस या लेगिंग के साथ भी बेहतरीन लगेंगे।
वूल ब्लैंड लॉन्ग कोट
वूल ब्लैंड लॉन्ग कोट इस समय बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहे हैं। ये आपको लग्ज़रियस लुक देते हैं।