जानवरों के अंगो की तस्करी करते तीन गिरफ्तार…. ग्राहक की कर रहे थे तलाश, तभी पुलिस ने धरदबोचा…..

Update: 2020-12-14 06:47 GMT

धमतरी 12 दिसंबर 2020. जिले के सिहावा थाना इलाके में केछुआ, हिरण सिंग और तेंदुआ के खाल समेत सिहावा पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला थी कि सिहावा थाना इलाके के ग्राम टांगापानी साप्ताहिक बाजार के पास ईश्वर साहू उम्र 30 वर्ष निवासी सांकरा, तामेश्वर कश्यप , उम्र 44 वर्ष बिड़गुड़ी और कुलेश्वर समुंद बिड़गुड़ी 35 वर्ष के साथ तीन नग केछुआ, 4 नग हिरण का सिंग और तेंदुआ का खाल और खोपड़ी को खपाने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों पकड़ा गया. आरोपियों के पास से 3 नग केछुआ ,4 नग हिरण का सिंग ,और तेंदुआ के खाल, खोपड़ी और बाइक को जब्त किया गया. जिसकी कुल कीमत 35 लाख 90 हजार की लगभग बतायी जा रही है…

वहीँ सिहावा थाना प्रभारी विपिन लकड़ा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी. तीन को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से जानवरों के अंग भी बरामद किये गए है. तीनों के खिलाफ धारा 51, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है….

Tags:    

Similar News