थप्पड़ मारने वाली कलेक्टर व डिप्टी कलेक्टर को सरकार से मिली शाबाशी…. मंत्री बोले – ऐसे दबंग अधिकारी होने चाहिए जो गुंड़े बदमाशों को सही से ट्रीट कर सकें….डिप्टी कलेक्टर पहले DSP रही है, मालूम है गुंडों से कैसे निपटना है..

Update: 2020-01-21 08:29 GMT

भोपाल 21 जनवरी 2020। भाजपा कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मारने वाली कलेक्टर व डिप्टी कलेक्टर के साथ पूरी सरकार खड़ी हो गयी है। सरकार की तरफ से दो टूक कहा गया है कि इन अफसरों पर तो कार्रवाई का सवाल ही नहीं उठता।

ये भी पढ़िये-महिला डिप्टी कलेक्टर पर हमला….बीच सड़क पर खींचे बाल… CAA के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को डिप्टी कलेक्टर ने मारे थप्पड़…तो कार्यकर्ताओं चोटी खींच खोल दिये बाल…

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए संघ और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. साथ ही संघ की नीयत और व्यवहार पर भी सवाल उठाया है. इतना नहीं उन्होंने अपने दबंग कलेक्टर व डिप्टी कलेक्टर को बधाई भी दी.

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि,

“मैं कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर को बधाई देता हूं. प्रदेश में इस तरह के दबंग अधिकारी होने चाहिए जो गुंड़े बदमाशों को सही से ट्रीट कर सकें. प्रदर्शन के दौरान महिला अधिकारियों के साथ छेड़छाड़ निंदनीय है. महिला अधिकारियों की छोटी खींची गई, लात मारी गई, ये कौन-सी संस्कृति है.’ प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक इन महिला अधिकारियों के साथ गाली-गलौज कर रहा है. अशोभनीय व्यवहार किया गया.”

ये भी पढ़िये- महिला कलेक्टर ने बीजेपी नेता को बीच सड़क पर मारा जोरदार तमाचा…पुलिस ने फिर कर दिया लाठी चार्ज, कई घायल…. सीएए के समर्थन में रैली पर भड़की कलेक्टर. फिर हुआ खूब बवाल …देखिये वीडियो

वहीं डिप्टी कलेक्टर प्रीति वर्मा को लेकर मंत्री ने कहा कि,

वो पहले डीएसपी रह चुकी हैं, उन्हें यह पता है कि गुंडे-बदमाशों को कैसे डील किया जाता है. जो लोग महिला अधिकारियों की चोटी पकड़ रहे हैं, वह कितने दबंग होंगे?. आजकल गुंडे-बदमाश बीजेपी में शामिल हो गए हैं. संघ की संस्कृति और व्यवहार में है. हम दोनों अधिकारियों के साथ खड़े हैं.’

Similar News