ACB की कार्यवाही को विधि विरुद्ध और कूटरचित बताने वाली FIR में कार्यवाही शुरु.. अब तक परिवादी समेत तीन के बयान दर्ज

Update: 2020-11-18 04:50 GMT

बिलासपुर,18 नवंबर 2020। सीजेएम कोर्ट में ACB की कार्यवाही के विरुद्ध दायर परिवाद पर दिए गए आदेश के अनुरुप FIR दर्ज करने के बाद पुलिस आगामी कार्यवाही में जूट गई है। बिलासपुर पुलिस ने प्रकरण में परिवादी पवन अग्रवाल का बयान दर्ज करने के बाद डीएसपी अशोक जोशी और प्रकरण के तत्कालीन कायमी कर्ता लॉरेंस खेस का बयान दर्ज कर चुकी है।
सीजेएम कोर्ट में दायर परिवाद में यह आरोप लगाया गया था कि, ACB ने उस FIR पर कार्यवाही शुरु कर दी जिसे दर्ज ही नही किया गया था, साथ ही विधिक प्रक्रिया को भी प्रश्नांकित किया गया था।
परिवाद पर FIR दर्ज किए जाने के निर्देश के अनुपालन में सिविल लाईंस पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में क्राईम नंबर 791/20 पंजीबद्ध कर लिया।
बयानों को दर्ज किए जाने की प्रक्रिया शुरु है लेकिन दिए जा रहे बयान परिवाद में किए गए दावे को कितना समर्थन दे रहे हैं या कि नही दे रहे हैं इसे लेकर पूरी तरह चुप्पी है।ख़बरें है कि, लॉरेंस खेस और अशोक जोशी से और पूछताछ की जा सकती है, साथ ही अब विजय कटरे को नोटिस जारी किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News