मरवाही के 150 छात्रों के भविष्य सुरक्षित रहे, ज़िला कलेक्टर से की जांच की मांग

Update: 2020-09-30 09:27 GMT

जीपीएम 30 सितम्बर 2020. मरवाही के शासकीय भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय में यूजीसी के निर्देश और राज्यशासन के निर्देश के बाद भी 150 छात्र और छात्राओं को जो कि BA 1st ईयर और 2nd ईयर को फैल कर दिया गया। आज गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के सम्मानीय कलेक्टर साहब से उन सभी छात्र छात्राओं के भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए रिजल्ट की जांच करने की मांग किया ताकि बच्चों के भविष्य सुरक्षित रहे।

400 से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय को घेरा, आंतरिक मूल्यांकन में जीरो नम्बर देने से छात्रों में भड़का गुस्सा

400 से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय को घेरा, आंतरिक मूल्यांकन में जीरो नम्बर देने से छात्रों में भड़का गुस्सा

Full View

 

 

Tags:    

Similar News