धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र चिंतनपल्ली की छात्रा सुनीता ने राज्य स्तरीय सीनियर तीरंदाजी स्पर्धा में जीता गोल्ड

Update: 2021-09-19 20:14 GMT

विधायक एवं कलेक्टर सहित जन प्रतिनिधियों ने सुनीता को दी बधाई एवं शुभकामनाएँ

 

बीजापुर 19 सितम्बर 2021- जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक अंतर्गत धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र चिंतनपल्ली की छात्रा सुनीता मुड़मा ने रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। राज्य स्तरीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने की उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु आज विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण श्री विक्रम मंडावी, कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री अजयसिंह, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे और अन्य जनप्रतिनिधियों ने सुनीता मुड़मा को हार्दिक बधाई दी तथा उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। स्पोर्टस अकादमी बीजापुर के तीरंदाजी कोच श्री दुर्गेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्पोर्टस अकादमी बीजापुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सुनीता मुड़मा इसके पूर्व भी राज्य स्तरीय जूनियर तीरेदाजी स्पर्धा में चैम्पियनशिप हासिल किया है। इसके साथ ही राज्य स्तरीय आदिवासी प्रतियोगिता में पृथक स्थान अर्जित कर चुकी हैं।

Similar News